उत्तरकाशी: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है.तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ऊंचाई वाले इलाकों में अधिक बर्फबारी होने के कारण अब भेड़ पालक और बकरी चुगाने वाले ग्रामीणों ने निचले इलाकों में आना शुरू कर दिया है. बर्फबारी के दौरान ग्रामीण 6 माह के प्रवास के लिए जनपद मुख्यालय के निचले इलाकों में आ जाते हैं.
जिले के हिमालयी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. दोनों धामों के कपाट बंद होते ही ऊंचाई के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होते ही उपला टकनौर के ग्रामीण निचले इलाकों की ओर रवाना हो गए हैं. गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव सहित धराली, हर्षिल और बगोरी के ग्रामीण 6 माह के प्रवास के लिए गंगोरी, बड़ेथी और डुंडा गांव में आ जाते हैं. साथ ही कई ग्रामीण अपने जानवरों को भी साथ ही ले आते हैं.
पढ़ेंः बैकुंठ चतुर्दशी पर पूजा का जानिए शुभ मुहूर्त, इस मंत्र के जाप से पूरी होगी मनोकामना
जिले के उपला, टकनौर सहित मोरी गांव के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के ग्रामीण बर्फबारी के दौरान अपने गांव में ही रहते हैं. आने वाली सर्दियों के लिए ये ग्रामीण सभी से 6 माह का राशन और जानवरों के लिए चारा और घास भी एकत्रित करते हैं ताकि बर्फबारी में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके.