उत्तरकाशी: टिहरी झील के रेतीले दलदल में शनिवार को मणि गांव का एक ग्रामीण फंस गया. ग्रामीण के दलदल में धंसने की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग को दी गई. सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
एसडीआरएफ की टीम भी घटना के कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद सभी ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. वहीं, चार घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद व्यक्ति को दलदल से सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति उत्तरकाशी का रहने वाला है, जो मानसिक रूप से बीमार है. वहीं, रेस्क्यू टीम ने अब इस व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी चिन्यालीसौंड भिजवाया है.