उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर सर्दियों में लगातार भूस्खलन जारी है. मंगलवार को कुथनौर के समीप भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया था. एनएच विभाग ने पांच घंटे बाद मार्ग खोल दिया है. मार्ग खुलने से हाईवे पर फंसे लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के सुबह कुथनौर के समीप भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया था. हाईवे बंद होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.
पढ़ें- उत्तराखंड में आ गई सर्दी, 12°C तापमान पर बुला रही हैं पहाड़ की वादियां
साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद एनएच विभाग ने मौके पर पहुंचकर पांच घंटे बाद आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया है.