उत्तरकाशी: प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोनाकाल में हर कोई जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहा है. वहीं, पुलिस भी इस बुरे वक्त में गरीबों की मदद कर रही है. जिससे कि उन्हें खाद्यान्न या अन्य किसी वस्तुओं की कमी न हो. वहीं पुलिस मदद की सूचना मिलते ही आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करवा रही है.
उत्तरकाशी पुलिस की ओर से कोरोनाकाल में कोरोना पॉजिटिव पुलिस जवानों और उनके परिवार के साथ ही अन्य लोगों को आवश्यक सामग्री देकर मदद की जा रही है. जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर को बर्नीगाड़ की एक महिला ने सूचना दी कि उनके घर में खाद्यान्न की समस्या है. साथ ही एक अन्य परिवार में भी आवश्यक सेवाओं की मांग की गई. जिसकी सूचना पर पुरोला थानाध्यक्ष ने अपने संसाधनों से आवश्यक सेवाओं को जुटाकर दोनों परिवारों तक पहुंचाया. साथ ही नौगांव में एक परिवार के छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था करवाई. जिससे इस आपदा की घड़ी में उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो.
पढ़ें: कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों से CM की अपील, करें प्लाज्मा दान
एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जनपद में कोविड से संक्रमित पुलिस कर्मियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया गया. साथ ही पुलिस लाइन में पुलिस जवानों और उनके परिवारों के लिए आवश्यक सामग्रियां भी एकत्रित की गई. जिससे कि कोविड संक्रमित जवानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. साथ ही इस आपदा के समय मे उनका मनोबल बना रहे.