ETV Bharat / state

उत्तरकाशी आपदाः रेस्क्यू टीम को मिला एक और शव, 16 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

आराकोट बंगाण के कोटिगाड़ क्षेत्र में आई जलप्रलय में लापता तिमली घाटी विकासनगर के एक युवक का शव नगवाड़ के समीप मिला. आपदा में मृतकों की संख्या 16 हो गई है.

शव मिला
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 2:09 PM IST

उत्तरकाशीः उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र कोटिगाड़ में आई जलप्रलय ने देखते ही देखते सब कुछ छीन लिया. कई लोग काल के गाल में समा गए, तो कई लापता हो गए. 15 लोगों की मृत्यु पहले आपदा में हो चुकी है तो वहीं अब नगवाड़ के समीप तिमली घाटी के आपदा में लापता युवक का शव मिला है.

तिमली घाटी में लापता युवक का शव मिला.

जिसे पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तो वहीं अब आराकोट आपदा में मृतकों की संख्या 16 हो गई है. जानकारी के अनुसार बीती शाम आपदा राहत बचाव कार्य कर रही टीम को नगवाड़ गांव के समीप एक युवक का शव मिला. जब युवक के शव की शिनाख्त की गई, तो उसकी शिनाख्त मोहिसन पुत्र गुलजार निवासी तिमली विकासनगर उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई.

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आपदा में मरने वालों की संख्या 16 ही गई है. साथ ही अन्य तीन लोगों की मौत राहत बचाव कार्य के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी.

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि युवक को लापता में रखा गया था. वहीं अभी भी खोज बचाव का कार्य जारी है. बीती 18 अगस्त को उत्तरकाशी जनपद के आराकोट-बंगाण के कोटिगाड़ क्षेत्र में जलप्रलय ने भारी तबाही मचाई थी.

जिसने कई लोगों के आशियाने उजाड़ दिए, तो कई जिंदगियां लील लीं. जलप्रलय के दुरान टिकोची में सेब लेने आये चालक परिचालक गाड़ियों के साथ ही बह गए थे. उनमें से ही एक मृतक मोहिसन का शव बीती शाम को मिला. बताया जा रहा है कि मोहिसन अन्य दो लोगों के साथ आपदा के दिन अपनी गाड़ी में आराम कर रहा था.

उत्तरकाशीः उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र कोटिगाड़ में आई जलप्रलय ने देखते ही देखते सब कुछ छीन लिया. कई लोग काल के गाल में समा गए, तो कई लापता हो गए. 15 लोगों की मृत्यु पहले आपदा में हो चुकी है तो वहीं अब नगवाड़ के समीप तिमली घाटी के आपदा में लापता युवक का शव मिला है.

तिमली घाटी में लापता युवक का शव मिला.

जिसे पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तो वहीं अब आराकोट आपदा में मृतकों की संख्या 16 हो गई है. जानकारी के अनुसार बीती शाम आपदा राहत बचाव कार्य कर रही टीम को नगवाड़ गांव के समीप एक युवक का शव मिला. जब युवक के शव की शिनाख्त की गई, तो उसकी शिनाख्त मोहिसन पुत्र गुलजार निवासी तिमली विकासनगर उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई.

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आपदा में मरने वालों की संख्या 16 ही गई है. साथ ही अन्य तीन लोगों की मौत राहत बचाव कार्य के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी.

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि युवक को लापता में रखा गया था. वहीं अभी भी खोज बचाव का कार्य जारी है. बीती 18 अगस्त को उत्तरकाशी जनपद के आराकोट-बंगाण के कोटिगाड़ क्षेत्र में जलप्रलय ने भारी तबाही मचाई थी.

जिसने कई लोगों के आशियाने उजाड़ दिए, तो कई जिंदगियां लील लीं. जलप्रलय के दुरान टिकोची में सेब लेने आये चालक परिचालक गाड़ियों के साथ ही बह गए थे. उनमें से ही एक मृतक मोहिसन का शव बीती शाम को मिला. बताया जा रहा है कि मोहिसन अन्य दो लोगों के साथ आपदा के दिन अपनी गाड़ी में आराम कर रहा था.

Intro:आराकोट बंगाण के कोटिगाड़ क्षेत्र में आई जलप्रलय में लापता तिमली घाटी विकासनगर के एक युवक का शव नगवाड़ के समीप मिला। तो वहीं आपदा में मृतकों की संख्या 16 हो गई है। उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र कोटिगाड़ में आई जलप्रलय ने देखते ही देखते सब कुछ छीन लिया। कई लोग काल के गाल में समा गए। तो कई लापता हो गए। 15 लोगों की मृत्यु पहले आपदा में हो चुकी है। तो वहीं अब नगवाड़ के समीप तिमली घाटी के आपदा में लापता युवक का शव मिला है। जिसे पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं अब आराकोट आपदा में मृतकों की संख्या 16 हो गई है। Body:वीओ-1, गुरुवार शाम को आपदा राहत बचाव कार्य कर रही टीम को नगवाड़ गांव के समीप एक युवक का शव मिला। जब युवक के शव की शिनाख्त की गई। तो उसकी शिनाख्त मोशिन पुत्र गुलजार निवासी तिमली विकासनगर उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आपदा में मरने वालों की संख्या 16 ही गई है। साथ ही अन्य तीन लोगों की मौत राहत बचाव कार्य के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि युवक को लापता में रखा गया था। वहीं अभी भी खोज बचाव का कार्य जारी है। Conclusion:वीओ-2, बीती 18 अगस्त को उत्तरकाशी जनपद के आराकोट- बंगाण के कोटिगाड़ क्षेत्र में जलप्रलय ने भारी तबाही मचाई थी। जिसने कई लोगों के आशियाने उजाड़ दिए। तो कई जिंदगियां लील ली। जलप्रलय के दुरान टिकोची में सेब लेने आये चालक परिचालक गाड़ियों के साथ ही बह गए थे। उनमें से ही एक मृतक मोशिन का शव गुरुवार शाम को मिला। बताया जा रहा है कि मोशिन अन्य दो लोगों के साथ आपदा के दिन अपनी गाड़ी में आराम कर रहा था। बाइट- देवेंद्र पटवाल,आपदा प्रबधन अधिकारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.