उत्तरकाशी: जनपद में कीमती जड़ी-बूटियों की अवैध तस्करी का मामला सामने आया है. जड़ी-बूटियों की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़कोट पुलिस ने बीते दिन कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को अवैध जड़ी-बूटी की तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर बड़कोट थाना पुलिस ने वन विभाग के बैरियर पर चेकिंग के दौरान बीफ गांव के दो लोगों को 37 किलो अवैध जड़ी-बूटी (सतवा) के साथ गिरफ्तार किया. वहीं पकड़ी गई अवैध जड़ी-बूटी की कीमत करीब 2 लाख 50 हजार बताई जा रही है.
पढ़ें: DGP अशोक कुमार का वादा, जल्द सुलझेगा पुलिसकर्मियों का ग्रेड-पे विवाद
पुलिस ने बताया कि आरोपी शेलेन्द्र लाल (40), निवासी बीफ (बड़कोट) के पास 16 किलो और मणिलाल (48), निवासी बीफ (बड़कोट) के पास 21 किलो अवैध जड़ी-बूटी बरामद किया गया.