उत्तरकाशी: इस साल गंगोत्री धाम में शीतकाल में पर्यटकों की अच्छी आमद पहुंच रही है. बर्फ की सफेद चादर से लिपटा गंगोत्री धाम और आसपास की पहाड़ियां बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं सफेद बर्फ के बीच बह रही भागीरथी नदी एक अलग ही अनुभूति करवा रही है. इसी खूबसूरती का दीदार करने हर दिन देश के विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक गंगोत्री पहुंच रहे हैं. बीआरओ भी लगातार हाईवे को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.
गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद वहां पर बर्फबारी होने और हर्षिल घाटी से गंगोत्री तक बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन बहुत बड़ी मुसीबत बनी रहती है. मगर इस वर्ष बर्फबारी के शुरुआती दौर के बाद गंगोत्री हाईवे गंगोत्री धाम तक सुचारू है. साथ ही बीआरओ के मजदूर यहां पर सड़क पर पाले के कारण जमी बर्फ को भी हटाने में जुटे हुए हैं. इससे कि धाम तक आवाजाही सुचारू रह सके.
![Tourists reaching Gangotri Dham in winter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-utt-01-gangotri-vis-uk10014_23012021130211_2301f_1611387131_510.png)
पढ़ें- युवाओं को ट्रैकिंग रूटों पर होम स्टे से मिलेगा रोजगार, पर्यटन को लगेंगे पंख
वहीं, जनवरी माह में मौसम खुशगवार होने के साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक गंगोत्री धाम का रुख कर रहे हैं. यहां पर पर्यटक करीब 2 से 3 फीट बर्फ के बीच उसका जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. साथ ही बर्फ के बीच बह रही गंगा की अविरल धारा बहुत छोटे स्वरूप में बेहद खूबसूरत लग रही है. इस वर्ष पर्यटकों की अच्छी आमद बर्फ में रोमांच के बीच गंगोत्री धाम पहुंच रही है.