उत्तरकाशीः गंगोरी-डोडीताल मोटर मार्ग पर भंकोली के समीप अगोड़ा से आ रहा एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF मौके पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया. घटना के मुताबिक, वाहन में तीन लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो चुकी है.
रविवार की दोपहर गंगोरी-डोडीताल मोटर मार्ग पर भंकोली के समीप अगोड़ा से आ रहा एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. घटना में वाहन सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर: अवैध शराब बिक्री का विरोध करने पर कांग्रेस नेता पर हमला, सिर में आई गंभीर चोट
जानकारी के मुताबिक, घटना में 45 वर्षीय शांतिलाल पुत्र बालम लाल निवासी भंकोली, 35 वर्षीय जसपाल सिंह पुत्र रामचंद्र उम्र निवासी भंकोली, वाहन चालक 39 वर्षीय बृजमोहन लाल पुत्र सूरज लाल निवासी अगोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.