ETV Bharat / state

गर्भवती विवाहिता की मौत मामले में तीन गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

मृतका कुसुम के भाई द्वारिका प्रसाद ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप (in-laws accused of murder) लगाते हुए धरासू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. द्वारिका ने बताया जिस कमरे में कुसुम का शव रखा गया था, वह कमरा कुसुम का नहीं थाय कुसुम के गले पर घाव थे और मंगलसूत्र भी तोड़ा गया था. द्वारिका की शिकायत पर धरासू पुलिस ने पति प्रमोद थपलियाल, ससुर प्रेमदत्त, देवर सुबोध व सास सुमति के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था.

Uttarkashi latest news
गर्भवती विवाहिता की मौत मामले में तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : May 7, 2022, 7:54 PM IST

उत्तरकाशी: गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत ( death of pregnant woman) के मामले में पुलिस ने उसके पति, ससुर व देवर को गिरफ्तार किया है. मृतक विवाहिता के भाई ने दहेज हत्या किए जाने के आरोप में ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी सास को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गुरुवार को विकासखंड चिन्यालीसौड़ के नैरी गांव निवासी कुसुमलता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस संबंध में मृतका कुसुम के भाई द्वारिका प्रसाद ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए धरासू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. द्वारिका ने बताया था कि अप्रैल 2021 में उसकी बहन कुसुम की शादी नैरी गांव निवासी प्रमोद थपलियाल के साथ ह‌ुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले कुसुम को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताणित करते थे.

पढ़ें- 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया बदरीनाथ धाम, कल वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खुलेंगे कपाट

द्वारिका ने बताया जिस कमरे में कुसुम का शव रखा गया था, वह कमरा कुसुम का नहीं थाय कुसुम के गले पर घाव थे और मंगलसूत्र भी तोड़ा गया था. द्वारिका की शिकायत पर धरासू पुलिस ने पति प्रमोद थपलियाल, ससुर प्रेमदत्त, देवर सुबोध व सास सुमति के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप (in-laws accused of murder) में मुकदमा दर्ज किया था. कुसुम 6 माह की गर्भवती थी.

सीओ अनुज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मृतका का पीएम कराया गया था. शुक्रवार देर रात को पति प्रमोद, देवर सुबोध व ससुुर प्रेम दत्त को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जल्द ही आरोपी सास को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीओ अनुज कुमार ने कहा कि पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि विवाहिता की प्राकृतिक मृत्यु नहीं हुई है. पीएम रिपोर्ट पर डाक्टरों की सलाह ली जाएगी. विवेचना के दौरान और धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी.

उत्तरकाशी: गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों में हुई मौत ( death of pregnant woman) के मामले में पुलिस ने उसके पति, ससुर व देवर को गिरफ्तार किया है. मृतक विवाहिता के भाई ने दहेज हत्या किए जाने के आरोप में ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी सास को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गुरुवार को विकासखंड चिन्यालीसौड़ के नैरी गांव निवासी कुसुमलता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस संबंध में मृतका कुसुम के भाई द्वारिका प्रसाद ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए धरासू थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. द्वारिका ने बताया था कि अप्रैल 2021 में उसकी बहन कुसुम की शादी नैरी गांव निवासी प्रमोद थपलियाल के साथ ह‌ुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले कुसुम को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताणित करते थे.

पढ़ें- 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया बदरीनाथ धाम, कल वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खुलेंगे कपाट

द्वारिका ने बताया जिस कमरे में कुसुम का शव रखा गया था, वह कमरा कुसुम का नहीं थाय कुसुम के गले पर घाव थे और मंगलसूत्र भी तोड़ा गया था. द्वारिका की शिकायत पर धरासू पुलिस ने पति प्रमोद थपलियाल, ससुर प्रेमदत्त, देवर सुबोध व सास सुमति के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप (in-laws accused of murder) में मुकदमा दर्ज किया था. कुसुम 6 माह की गर्भवती थी.

सीओ अनुज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मृतका का पीएम कराया गया था. शुक्रवार देर रात को पति प्रमोद, देवर सुबोध व ससुुर प्रेम दत्त को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जल्द ही आरोपी सास को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीओ अनुज कुमार ने कहा कि पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि विवाहिता की प्राकृतिक मृत्यु नहीं हुई है. पीएम रिपोर्ट पर डाक्टरों की सलाह ली जाएगी. विवेचना के दौरान और धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.