उत्तरकाशी: उत्तराखंड पुलिस की ओर से बनाए गए डिजिटल वॉलिंटियर्स व्हाट्सऐप ग्रुप के लिए चिन्यालीसौड़ निवासी सुमन बडोनी को चयनित किया गया था. सुमन बडोनी को इस महीने डिजिटल वॉलिंटियर ऑफ द मंथ चयनित किया गया. डीजीपी अशोक कुमार की ओर से एसपी पंकज भट्ट ने सुमन बडोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
सुमन बडोनी को आगे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और उससे बचने और स्थानीय लोगों को इन अफवाहों से बचाने के लिए अब समाज से जुड़े लोगों की मदद ले रही है. इस कार्य के लिए प्रत्येक जनपद से डिजिटल वॉलिंटियर्स चयनित किए गए हैं. डिजिटल वॉलिंटियर्स व्हाट्सऐप व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर नजर रखते हैं और किसी भी अफवाह का तत्काल खंडन करते हैं. साथ ही इस सम्बंध में पुलिस की सूचना को स्थानीय लोगों तक पहुंचाते हैं, जिससे कि अफवाहों का खंडन समय पर हो सके.
यह भी पढे़ं-बर्फबारी से पहले प्रशासन ने कसी कमर, समय पर हो रही राशन की सप्लाई
एसपी पंकज भट्ट ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया पर किसी भी घटना, दुर्घटना या गतिविधि का व्हाट्सऐप या फेसबुक आदि पर गलत प्रचार-प्रसार किया जाता है, जिससे कि आम व्यक्ति तक गलत संदेश चला जाता है. इसलिए समाज से जुड़े सामाजिक लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है, जिससे कि समाज तक गलत संदेश न जाए.