पुरोलाः उप जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक स्टेनो पर सरकारी आदेश फाड़ने और एसडीएम के साथ अभद्रता करने के आरोप लगे हैं. जिस पर राजस्व पुलिस ने आरोपित स्टेनो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, स्टेनो ने सभी आरोपों को निराधार बताया है.
एसडीएम सोहन सैनी ने बताया कि स्टेनो अभिषेक कुमार ज्यादातर समय कार्यालय से नदारद रहते थे. उनकी इस तरह की शिकायतें लगातार मिल रही थी. साथ ही वो अपना मोबाइल फोन भी अक्सर बंद रखते थे. जिस पर उन्होंने दूसरे कर्मचारी को इनके साथ अटैच करने का आदेश निकाला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस आदेश को स्टेनो अभिषेक कुमार ने फाड़ दिया. साथ ही कार्यालय में ही उनके साथ गली गलौज भी की.
ये भी पढ़ेंः अफसरों पर भड़का बीट गार्ड, कहा- वर्दी उतरवा दूंगा खड़े-खड़े
वहीं, मामले में उप जिलाधिकारी सोहन सैनी ने स्टेनो के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद राजस्व पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. राजस्व उपनिरीक्षक बालम ने बताया कि स्टेनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 166, 332, 353, 477 (क), 504, 51 आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया गया है. खबर लिखे जाने तक आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है.