ETV Bharat / state

CBSE रिजल्ट: उत्तरकाशी की सोफिया ने हासिला किया देश में चौथा स्‍थान, अर्थशास्त्री बनना है सपना

सोफिया की मां केंद्रीय विधायल मनेरा में टीजीटी इंग्लिश की अध्यापिका हैं.

author img

By

Published : May 2, 2019, 11:29 PM IST

cbse board

उत्तरकाशी: सीबीएसई ने क्लास 12वीं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. उत्तरकाशी के केंद्रीय विद्यालय मनेरा की सोफिया भारद्वाज ने देश भर में चौथी रैंक हासिल कर माता-पिता और नगर का नाम रोशन किया है. सोफिया के 99.2 प्रतिशत आए है. सोफिया की मां केंद्रीय विद्यालय मनेरा में इंग्लिश की टीचर हैं.

सोफिया ने हासिला किया देश में चौथा स्‍थान

पढ़ें- CBSE Result: हल्द्वानी की श्रेया ने देशभर में हासिल किया तीसरा स्थान, इंजीनियर बनना है सपना

सोफिया से ईटीवी भारत को बताया कि वह अर्थशास्त्री बनना चाहती हैं, ताकि देश की अर्थव्यवस्थ सुधारने में वह अपना अहम योगदान दे सकें. सोफिया अपने मां और छोटे भाई-बहन के साथ केंद्रीय विद्यालय की टीचर्स कॉलोनी में रहती हैं. रिजल्ट आने के बाद से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

पढ़ें- CBSE रिजल्ट: सीएम त्रिवेंद्र ने स्टूडेंट्स को दी बधाई, उत्तराखंड में जश्न का माहौल

सोफिया ने बताया कि वह पूरी लगन से पढ़ाई करती हैं. पढ़ाई को दौरान उन्हें अपनी मां का पूरा सपोर्ट मिला है. उनकी मां उन्हें हमेशा कहती हैं कि जो भी कार्य करें वो पूरी लगन के साथ करें. सोफिया ने बताया कि वे आगे बीए करना करेंगी.

सोफिया की इस कामयाबी पर पूरे परिवार में जश्न का महौल है. सोफिया की मां संगीता भारद्वाज ने बताया कि वह बहुत खुश हैं. उनकी बेटी ने इस सफलता को हासिल किया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि सोफिया आगे जो भी करेग उसमें भी अपना बेस्ट देंगी.

उत्तरकाशी: सीबीएसई ने क्लास 12वीं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. उत्तरकाशी के केंद्रीय विद्यालय मनेरा की सोफिया भारद्वाज ने देश भर में चौथी रैंक हासिल कर माता-पिता और नगर का नाम रोशन किया है. सोफिया के 99.2 प्रतिशत आए है. सोफिया की मां केंद्रीय विद्यालय मनेरा में इंग्लिश की टीचर हैं.

सोफिया ने हासिला किया देश में चौथा स्‍थान

पढ़ें- CBSE Result: हल्द्वानी की श्रेया ने देशभर में हासिल किया तीसरा स्थान, इंजीनियर बनना है सपना

सोफिया से ईटीवी भारत को बताया कि वह अर्थशास्त्री बनना चाहती हैं, ताकि देश की अर्थव्यवस्थ सुधारने में वह अपना अहम योगदान दे सकें. सोफिया अपने मां और छोटे भाई-बहन के साथ केंद्रीय विद्यालय की टीचर्स कॉलोनी में रहती हैं. रिजल्ट आने के बाद से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

पढ़ें- CBSE रिजल्ट: सीएम त्रिवेंद्र ने स्टूडेंट्स को दी बधाई, उत्तराखंड में जश्न का माहौल

सोफिया ने बताया कि वह पूरी लगन से पढ़ाई करती हैं. पढ़ाई को दौरान उन्हें अपनी मां का पूरा सपोर्ट मिला है. उनकी मां उन्हें हमेशा कहती हैं कि जो भी कार्य करें वो पूरी लगन के साथ करें. सोफिया ने बताया कि वे आगे बीए करना करेंगी.

सोफिया की इस कामयाबी पर पूरे परिवार में जश्न का महौल है. सोफिया की मां संगीता भारद्वाज ने बताया कि वह बहुत खुश हैं. उनकी बेटी ने इस सफलता को हासिल किया है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि सोफिया आगे जो भी करेग उसमें भी अपना बेस्ट देंगी.

Intro:हेडलाइन- सीबीएसई टॉपर सोफिया भारद्वाज। Slug- Uk_uttarkashi_vipin negi_cbse topper sofiya_02 may 2019. उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के केंद्रीय विद्यालय मनेरा की 12 वीं कला वर्ग की सोफिया भारद्वाज ने आल इंडिया में चौथा स्थान प्राप्त किया है। सोफिया अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार सहित दोस्तों और स्वयं को देती हैं। सोफिया से etv bharat ने exclusive बातचीत की। सोफिया ने कहा कि वह चाहती हैं कि आगे कोई भी कार्य करें,तो उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। जिससे कि वह आगे सफलता को प्राप्त कर सकें। सोफिया ने बताया कि वह अर्थशास्त्री बनना चाहती हैं। जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में वह अपना अहम योगदान कर सकें।


Body:वीओ-1, केंद्रीय विद्यालय मनेरा की टॉपर सोफिया भारद्वाज अपने माता संगीत भारद्वाज और छोटे भाई बहिन के साथ केंद्रीय विद्यालय की टीचर्स कॉलोनी में रहती हैं और उनकी माँ संगीता भारद्वाज केंद्रीय विधायल मनेरा में टीजीटी इंग्लिश की अध्यापिका हैं। सोफिया ने कला वर्ग से 12 वीं कक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। सोफिया ने बताया कि वह पूरी लगन से पढ़ाई करती हैं। साथ ही माँ उनको हर समय मोटीवेट करती हैं। कहती है कि जिस भी कार्य को करें,तो उसे पूरे लगन के साथ करें। कहा कि आगे वह बीए करेंगी। जिससे कि उनके लक्ष्य को वह प्राप्त कर सकें।


Conclusion:वीओ-2, सोफिया भारद्वाज ने कहा कि वह अर्थशास्त्री बनना चाहती हैं। जिससे कि वह देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे सकें। वहीं सोफिया की माता अध्यापिका संगीता भारद्वाज ने बताया कि वह बहुत खुश हैं। कि उनकी बेटी ने इस सफलता को हासिल किया है। कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सोफिया आगे जो भी करेगी। उसमे भी अपना बेस्ट देंगी। बाईट- सोफिया भारद्वाज,टॉपर। बाईट- संगीता भारद्वाज,सोफिया की माँ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.