उत्तरकाशी: बीती रविवार सुबह भकडा के समीप भागीरथी नदी में समाई कार से दूसरा शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि नदी में समाई कार में दो लोग सवार थे. इनमें से एक शव को बीती मंगलवार को बरामद कर दिया गया था.
गौर हो कि चार दिन के रेस्क्यू के बाद दूसरा शव बरामद हुआ है. बीती रविवार को माजफ गांव में रिश्तेदारी में आए दो शिक्षक बुद्धि लाल और बिजेंद्र जोशी निवासी टिहरी गढ़वाल कार से वापस जा रहे थे. तभी अचानक भकडा के समीप कार अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में जा समाई. सूचना मिलने पर NDRF, SDRF और QRT टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोज-बचाव अभियान शुरू किया.
पढ़ें-इस बार नदियों से शुरू नहीं हो पाया खनन, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
पहले दिन सफलता नहीं मिल पाई. उसके बाद गोताखोर टीम भी बुलायी गयी. दो दिन के रेस्क्यू के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने रेस्क्यू अभियान की कमान संभाली. उसके बाद मंगलवार शाम को बुद्धिलाल का शव नदी से बरामद किया गया. वहीं अब चार दिन के रेस्क्यू के बाद बिजेंद्र जोशी का शव भी भागीरथी नदी से बरामद कर लिया गया है.