ETV Bharat / state

तेज बारिश और तूफान में उड़ीं घरों की छतें, पीड़ित परिवार किये गये शिफ्ट - तूफान में उड़ीं घरों की छतें

उत्तरकाशी में तेज बारिश और तूफान के चलते कई घरों की छतें उड़ गईं. तीन परिवारों को अन्य घरों में शिफ्ट कर दिया गया है.

heavy rain
तूफान में उड़ीं घरों की छतें
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 9:46 AM IST

उत्तरकाशी: पुरोला तहसील के ग्राम पंचायत पुजेली के मखना गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब तेज बारिश के साथ आये तूफान के चलते कई घरों की छतें उड़ गईं. मकानों की छतें उड़ने के कारण घरों में रखा पूरा सामान भीग गया. इसके बाद 3 परिवारों को अन्य घरों में शिफ्ट कर दिया गया है.

तूफान में उड़ीं घरों की छतें

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी : आंधी-तूफान में तीन मकानों की छतें उड़ीं

उत्तरकाशी के ग्राम पंचायत पुजेली की प्रधान ममता नौडियाल ने ईटीवी भारत (Etv Bharat) को फोन पर सूचना दी कि रविवार देर शाम तेज बारिश के चलते पंचायत के मखना गांव के आसपास चक्रवात जैसा माहौल बनने से तेज तूफान आया और 3 घरों समेत एक गौशाला की टीनशेड से बनी छत पूरी तरह उखड़ गये. कुछ अन्य भवनों को भी नुकसान हुआ है. मखना गांव के जयेंद्र सिंह समेत दिनेश और मनोज की घरों की छतें उड़ गई हैं. साथ ही प्रवीण की गौशाला को भी नुकसान पहुंचा है. ग्राम प्रधान ने बताया कि बारिश रुकने के बाद जयेंद्र सिंह, दिनेश और मनोज के परिवार को गांव के अन्य ग्रामीणों के घरों में शिफ्ट कर दिया गया है. तहसील प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है. आज घरों की उड़ी हुई छतों को रिपेयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रेणुका देवी मंदिर समिति पर कोविड नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गनीमत ये रही कि तूफान के चलते उड़ी छतों की टीनशेड की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

उत्तरकाशी: पुरोला तहसील के ग्राम पंचायत पुजेली के मखना गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब तेज बारिश के साथ आये तूफान के चलते कई घरों की छतें उड़ गईं. मकानों की छतें उड़ने के कारण घरों में रखा पूरा सामान भीग गया. इसके बाद 3 परिवारों को अन्य घरों में शिफ्ट कर दिया गया है.

तूफान में उड़ीं घरों की छतें

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी : आंधी-तूफान में तीन मकानों की छतें उड़ीं

उत्तरकाशी के ग्राम पंचायत पुजेली की प्रधान ममता नौडियाल ने ईटीवी भारत (Etv Bharat) को फोन पर सूचना दी कि रविवार देर शाम तेज बारिश के चलते पंचायत के मखना गांव के आसपास चक्रवात जैसा माहौल बनने से तेज तूफान आया और 3 घरों समेत एक गौशाला की टीनशेड से बनी छत पूरी तरह उखड़ गये. कुछ अन्य भवनों को भी नुकसान हुआ है. मखना गांव के जयेंद्र सिंह समेत दिनेश और मनोज की घरों की छतें उड़ गई हैं. साथ ही प्रवीण की गौशाला को भी नुकसान पहुंचा है. ग्राम प्रधान ने बताया कि बारिश रुकने के बाद जयेंद्र सिंह, दिनेश और मनोज के परिवार को गांव के अन्य ग्रामीणों के घरों में शिफ्ट कर दिया गया है. तहसील प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है. आज घरों की उड़ी हुई छतों को रिपेयर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रेणुका देवी मंदिर समिति पर कोविड नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गनीमत ये रही कि तूफान के चलते उड़ी छतों की टीनशेड की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.