ETV Bharat / state

मसूरी और उत्तरकाशी में जमकर हुई बर्फबारी, मार्ग पर फंसे पर्यटक - मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर बर्फबारी

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश जारी है. उत्तरकाशी और मसूरी में जहां बारिश हो रही है, वहीं, धनौल्टी में बर्फबारी जारी है. बर्फबारी का लुत्फ अठाने आये पर्यटकों को मार्ग बाधित होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

snowfall in Dhanaulti
उत्तरकाशी और मसूरी में बारिश
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 4:48 PM IST

मसूरी/उत्तरकाशी: पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से ही बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. दूसरी ओर मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर सुवाखोली के पास बर्फबारी होने से यातायात प्रभावित रहा. कई लोग बर्फबारी के कारण मार्ग पर फंसे हुए हैं. वहीं, बर्फबारी होने के कारण सड़क पर फिसलन होने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, उत्तरकाशी में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

धनौल्टी में बर्फबारी: बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में लोग मसूरी से धनौल्टी का रूख कर रहे हैं, जिससे मसूरी-टिहरी-धनौल्टी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. जिससे यतायात भी प्रभावित हो रहा है. लोगों का कहना है कि ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन का कोई अधिकारी यहां मौजूद है, जिससे पर्यटक काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि धनौल्टी के आसपास देर रात काफी बर्फबारी हुई. जिससे यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया है. वहीं, कई क्षेत्रों में लाइट ना होने के कारण भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी और उत्तरकाशी में बर्फबारी

मार्ग पर फंसे पर्यटक: उन्होंने कहा कि देर रात धनौल्टी और आसपास के क्षेत्र में पहुंचे पर्यटक फंस गए हैं. वहीं, सड़क पर फिसलन होने के कारण गाड़ियां स्लिप हो रही हैं. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ऐसे में मौके पर न तो पुलिस है और ना ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. पर्यटकों ने प्रशासन और पुलिस से धनौल्टी और सुवाखोली में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद बढ़ी मुश्किलें, चंबा-मसूरी मोटर मार्ग बंद, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत

उत्तरकाशी में बारिश: शनिवार देर रात उत्तरकाशी जनपद के निचले इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. तापमान में आई गिरावट से लोगों को हाड़कंपा देने वाली ठंड महसूस हो रही है. वहीं, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी जारी है. साथ ही हर्षिल घाटी, बड़कोट तहसील के गीठ पट्टी सहित चौरंगीखाल और मोरी के ऊंचाई वाले दर्जनों गांव में बर्फबारी हो रही हैं. बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

सड़क खोलने में जुटा प्रशासन: इसके साथ ही ऊंचाई वाले कई इलाकों में ग्रामीणों को पेयजल सहित विद्युत आपूर्ति के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की से आगे गंगोत्री धाम तक बंद हो गया है. साथ ही यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप और फूलचट्टी से आगे और उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग चौरंगी में बंद है. इसके साथ ही भारी बर्फबारी के चलते जनपद के 4 ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई हैं. गंगोत्री हाईवे को खोलने के लिए बीआरओ की मशीनरी सुक्की से जांगला तक प्रयास कर रही है. साथ ही यमुनोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए एनएच विभाग और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़कों को खोलने के लिए कार्य कर रही है.

मसूरी/उत्तरकाशी: पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से ही बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. दूसरी ओर मसूरी-धनौल्टी मार्ग पर सुवाखोली के पास बर्फबारी होने से यातायात प्रभावित रहा. कई लोग बर्फबारी के कारण मार्ग पर फंसे हुए हैं. वहीं, बर्फबारी होने के कारण सड़क पर फिसलन होने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, उत्तरकाशी में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

धनौल्टी में बर्फबारी: बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में लोग मसूरी से धनौल्टी का रूख कर रहे हैं, जिससे मसूरी-टिहरी-धनौल्टी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. जिससे यतायात भी प्रभावित हो रहा है. लोगों का कहना है कि ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन का कोई अधिकारी यहां मौजूद है, जिससे पर्यटक काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि धनौल्टी के आसपास देर रात काफी बर्फबारी हुई. जिससे यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया है. वहीं, कई क्षेत्रों में लाइट ना होने के कारण भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी और उत्तरकाशी में बर्फबारी

मार्ग पर फंसे पर्यटक: उन्होंने कहा कि देर रात धनौल्टी और आसपास के क्षेत्र में पहुंचे पर्यटक फंस गए हैं. वहीं, सड़क पर फिसलन होने के कारण गाड़ियां स्लिप हो रही हैं. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. ऐसे में मौके पर न तो पुलिस है और ना ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. पर्यटकों ने प्रशासन और पुलिस से धनौल्टी और सुवाखोली में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद बढ़ी मुश्किलें, चंबा-मसूरी मोटर मार्ग बंद, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत

उत्तरकाशी में बारिश: शनिवार देर रात उत्तरकाशी जनपद के निचले इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. तापमान में आई गिरावट से लोगों को हाड़कंपा देने वाली ठंड महसूस हो रही है. वहीं, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी जारी है. साथ ही हर्षिल घाटी, बड़कोट तहसील के गीठ पट्टी सहित चौरंगीखाल और मोरी के ऊंचाई वाले दर्जनों गांव में बर्फबारी हो रही हैं. बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

सड़क खोलने में जुटा प्रशासन: इसके साथ ही ऊंचाई वाले कई इलाकों में ग्रामीणों को पेयजल सहित विद्युत आपूर्ति के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की से आगे गंगोत्री धाम तक बंद हो गया है. साथ ही यमुनोत्री हाईवे राड़ी टॉप और फूलचट्टी से आगे और उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग चौरंगी में बंद है. इसके साथ ही भारी बर्फबारी के चलते जनपद के 4 ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई हैं. गंगोत्री हाईवे को खोलने के लिए बीआरओ की मशीनरी सुक्की से जांगला तक प्रयास कर रही है. साथ ही यमुनोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए एनएच विभाग और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़कों को खोलने के लिए कार्य कर रही है.

Last Updated : Jan 23, 2022, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.