पुरोला: उत्तरकाशी के पुरोला में पुलिस ने एक शातिर चोर को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक घर का ताला तोड़कर कुछ नगदी और गैस सिलेंडर चोरी करके ले गया था.
नगर पंचायत के वार्ड नंबर-4 निवासी दिनेश कुमार ने थाने में मामले की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम विजय सिंह है, जो मोरी विकासखंड के नानाई का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: देवोत्थान सेवा समिति ने 4,896 मृतकों की अस्थियां गंगा में की प्रवाहित
वहीं, थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि पुरोला थाने में दिनेश कुमार नाम के व्यक्ति ने चोरी की शिकायत की थी. जिसके आधार पर टीम का गठन कर 24 घंटों के भीतर चोरी का खुलासा कर दिया गया है. इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को एक हजार रुपए का इनाम भी दिया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा.