ETV Bharat / state

बर्फबारी से देवभूमि में बढ़ी पर्यटकों की आमद, युवा तलाश रहे साहसिक खेलों की संभावना - possibility of winter tourism in Uttarkashi

उत्तरकाशी जिले के उपला-टकनौर में खूब बर्फबारी हो रही है. इस क्षेत्र में कुदरत ने सफेद चादर की खूब रहमत बरसाई है. पुराली गांव के युवा बर्फबारी के बाद यहां शीतकालीन खेलों जैसे आइस स्कीइंग और आइस ट्रैक की सम्भवानाओं की तलाश कर रहे हैं.

possibility-of-winter-tourism-in-uttarkashi
युवा तलाश रहे साहसिक खेलों की संभावना
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 10:18 PM IST

उत्तरकाशी: पहाड़ों में बर्फ की सफेद चादर बिछते ही पर्यटक यहां की ओर रुख करने लगे हैं. ताजा बर्फबारी के कारण इन दिनों देवभूमि में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. देश के कोने-कोने से लोग यहां बर्फबारी की लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आमद को देखते हुए देवभूमि में शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं को भी बल मिल रहा है लेकिन प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते ये संभावनाएं दम तोड़ रही हैं.

इन दिनों उत्तरकाशी जिले के उपला-टकनौर में खूब बर्फबारी हो रही है. इस क्षेत्र में कुदरत ने सफेद चादर की खूब रहमत बरसाई है. जिससे कि क्षेत्र में करीब 1 से 2 फीट बर्फ जम गई है. पुराली गांव के युवा बर्फबारी के बाद यहां शीतकालीन खेलों जैसे आइस स्कीइंग और आइस ट्रैक की सम्भवानाओं की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए पुराली गांव के युवा आइस स्कीइंग स्पॉट की भी रेकी कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते ये संभावनाए दम तोड़ रही हैं.

बर्फबारी से देवभूमि में बढ़ी पर्यटकों की आमद

पढ़ें-झटकाः नये साल से पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम का सफर हो सकता है महंगा

पुराली गांव के पर्वतारोही दीपक राणा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यहां के युवा उनके साथ मिलकर साहसिक खेलों की संभावनाओं को तलास रहे हैं. आइस स्कीइंग के लिए वे गांव के आसपास की स्थानों की रेकी कर रहे हैं. इस क्रम में जसपुर बैंड के साथ पुराली गांव के तालकण्डा स्थान पर आइस स्कीइंग की गई है. राणा ने बताया कि यह छोटे-छोटे स्थान हैं जहां पर आइस स्कीइंग की सम्भावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इन जगहों को प्रमोट नहीं किया जाएगा तब तक इन्हें पहचान नहीं मिलेगी.

उत्तरकाशी: पहाड़ों में बर्फ की सफेद चादर बिछते ही पर्यटक यहां की ओर रुख करने लगे हैं. ताजा बर्फबारी के कारण इन दिनों देवभूमि में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. देश के कोने-कोने से लोग यहां बर्फबारी की लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आमद को देखते हुए देवभूमि में शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं को भी बल मिल रहा है लेकिन प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते ये संभावनाएं दम तोड़ रही हैं.

इन दिनों उत्तरकाशी जिले के उपला-टकनौर में खूब बर्फबारी हो रही है. इस क्षेत्र में कुदरत ने सफेद चादर की खूब रहमत बरसाई है. जिससे कि क्षेत्र में करीब 1 से 2 फीट बर्फ जम गई है. पुराली गांव के युवा बर्फबारी के बाद यहां शीतकालीन खेलों जैसे आइस स्कीइंग और आइस ट्रैक की सम्भवानाओं की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए पुराली गांव के युवा आइस स्कीइंग स्पॉट की भी रेकी कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते ये संभावनाए दम तोड़ रही हैं.

बर्फबारी से देवभूमि में बढ़ी पर्यटकों की आमद

पढ़ें-झटकाः नये साल से पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम का सफर हो सकता है महंगा

पुराली गांव के पर्वतारोही दीपक राणा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यहां के युवा उनके साथ मिलकर साहसिक खेलों की संभावनाओं को तलास रहे हैं. आइस स्कीइंग के लिए वे गांव के आसपास की स्थानों की रेकी कर रहे हैं. इस क्रम में जसपुर बैंड के साथ पुराली गांव के तालकण्डा स्थान पर आइस स्कीइंग की गई है. राणा ने बताया कि यह छोटे-छोटे स्थान हैं जहां पर आइस स्कीइंग की सम्भावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इन जगहों को प्रमोट नहीं किया जाएगा तब तक इन्हें पहचान नहीं मिलेगी.

Intro:उत्तरकाशी। पहाड़ों में बर्फ की सफेद चाफर बिछते ही जैसे कई प्रकार की परेशानियां सामने आती हैं। तो उसके साथ ही शीतकालीन पर्यटन के लिए भी कई सम्भावनाएं भी दे जाती है। लेकिन प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते यह सम्भावनाएं दम तोड़ रही है। उसके बाद भी उपला टकनौर के पुराली गांव के युवा बर्फबारी के बाद शीतकालीन खेलों जैसे कि आइस स्कीइंग और आइस ट्रैक की सम्भवानाओ की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए पुराली गांव के आइस स्कीइंग स्पॉट की रेकी भी कर रहे हैं। etv bharat की exclusive स्पेशल रिपोर्ट। Body:वीओ-1, गत दो दिन पूर्व जनपद के उपला टकनौर क्षेत्र में कुदरत ने सफेद चादर की खूब रहमत बरसाई है। जिससे कि क्षेत्र में करीब 1 से 2 फीट बर्फ जमी हुई है। उत्तरकाशी जनपद में कई ऐसे स्थान और बुग्याल हैं। जहां पर आइस स्कीइंग की कई सम्भवनाएँ हैं। लेकिन प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते यह सम्भवानाए दम तोड़ रही हैं। इसके बावजूद भी पुराली गांव के युवा हर्षिल घाटी में आइस स्कीइंग के लिए स्थानों की रेकी कर रहे हैं। जिससे कि शीतकाल में हर्षिल घाटी में आइस स्कीइंग के चलते शीतकालीन खेलों की सम्भवनाएँ बढ़ सकें और साहसिक खेलों को बढ़ावा मिल सके। Conclusion:वीओ-2, पुराली गांव के पर्वतारोही दीपक राणा ने etv bharat को बताया कि उनके साथ साहसिक खेलों को पसंद करने वाले युवा आइस स्कीइंग की सम्भवानाओ को तलाशने के लिए गांव के आसपास की स्थानों की रेकी कर रहे हैं। जिस क्रम में जसपुर बैंड के साथ पुराली गांव के तालकण्डा स्थान में आइस स्कीइंग की गई। राणा ने बताया कि यह छोटे छोटे स्थान हैं। जहां पर आइस स्कीइंग की सम्भवनाएँ हैं। जब हम स्वयं इन स्थानों को प्रमोट करेंगे। तभी पर्यटक हर्षिल घाटी की और आकर्षित होगा। बाईट- दीपक राणा,निवासी पुराली गांव।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.