उत्तरकाशी: पहाड़ों में बर्फ की सफेद चादर बिछते ही पर्यटक यहां की ओर रुख करने लगे हैं. ताजा बर्फबारी के कारण इन दिनों देवभूमि में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. देश के कोने-कोने से लोग यहां बर्फबारी की लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की आमद को देखते हुए देवभूमि में शीतकालीन पर्यटन की संभावनाओं को भी बल मिल रहा है लेकिन प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते ये संभावनाएं दम तोड़ रही हैं.
इन दिनों उत्तरकाशी जिले के उपला-टकनौर में खूब बर्फबारी हो रही है. इस क्षेत्र में कुदरत ने सफेद चादर की खूब रहमत बरसाई है. जिससे कि क्षेत्र में करीब 1 से 2 फीट बर्फ जम गई है. पुराली गांव के युवा बर्फबारी के बाद यहां शीतकालीन खेलों जैसे आइस स्कीइंग और आइस ट्रैक की सम्भवानाओं की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए पुराली गांव के युवा आइस स्कीइंग स्पॉट की भी रेकी कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते ये संभावनाए दम तोड़ रही हैं.
पढ़ें-झटकाः नये साल से पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम का सफर हो सकता है महंगा
पुराली गांव के पर्वतारोही दीपक राणा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यहां के युवा उनके साथ मिलकर साहसिक खेलों की संभावनाओं को तलास रहे हैं. आइस स्कीइंग के लिए वे गांव के आसपास की स्थानों की रेकी कर रहे हैं. इस क्रम में जसपुर बैंड के साथ पुराली गांव के तालकण्डा स्थान पर आइस स्कीइंग की गई है. राणा ने बताया कि यह छोटे-छोटे स्थान हैं जहां पर आइस स्कीइंग की सम्भावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इन जगहों को प्रमोट नहीं किया जाएगा तब तक इन्हें पहचान नहीं मिलेगी.