उत्तरकाशी: प्रदेश में कोरोनाकाल के दूसरे चरण को देखते हुए स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं उत्तरकाशी में पुलिस एक बार फिर इस भयावह समय में अपनी ड्यूटी का निर्वहन भली-भांति कर रही है. वहीं ड्यूटी के दौरान पुलिस की मानवता की मिसाल बीते दिन देखने को मिली. एक गांव में युवक की मौत पर ग्रामीण कोविड संक्रमण के डर से शव को हाथ नहीं लगा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पीपीई किट पहनकर कोविड गाइडलाइन के साथ मृतक का अंतिम संस्कार कर मानवता का परिचय दिया.
बता दें, कि बीते दिन नगर कोतवाली में सूचना मिली कि एक गांव में युवक की मौत हो गई है. जो पिछले कुछ दिनों से बीमार था और वह कुछ दिन पूर्व झारखंड से लौटा था. कोविड संक्रमण को देखते हुए ग्रामीण शव को हाथ लगाने से डरते रहे. सूचना पर नगर कोतवाल की ओर से नजदीकी डुंडा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई संजय शर्मा, कांस्टेबल कविता, गिरीश, सुशील तोमर को मौके पर भेजा गया.
पढ़ें:शादी से पहले दूल्हा कोरोना पॉजिटिव, ऑनलाइन हुई शादी, हर तरफ चर्चा
मौके पर पहुंचे एसआई संजय शर्मा ने परिजनों से पूरी जानकारी लेने के बाद पीपीई किट पहनकर कुछ परिजनों की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया.वहीं पुलिस के इस मानवीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया.