उत्तरकाशीः यमुनोत्री हाईवे पर ऑल वेदर रोड का काम कर रही एक पोकलैंड मशीन सड़क का पुस्ता टूटने के कारण यमुना नदी में जा गिरी. हादसे में पोकलैंड चालक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई हैं.
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार दोपहर की है. यमुनोत्री हाईवे पर खरादी के पास एक पोकलैंड मशीन काम कर रही थी. इस दौरान सड़क का पुस्ता टूटने से पोकलैंड यमुना नदी के तेज बहाव में जा गिरी. बड़कोट थानाध्यक्ष डीएस कोहली ने बताया हादसे के वक्त पोकलैंड के चालक ने छलांग मारकर बचने की कोशिश की, लेकिन वो अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः हिमालयी सम्मेलन: VIP मेहमानों के लिए सजेगी पहाड़ी व्यंजनों की थाली, जानिये- क्या होगा खास
थानाध्यक्ष कोहली ने कहा कि अभी पोकलैंड चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव के शिनाख्त के लिए ठेकेदार को बुलाया गया है. शव को खाई से बाहर निकालकर पंचनामे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पहाड़ी से पत्थर आने के कारण पुलिस ने ट्रैफिक भी रोका हुआ है.