पुरोला: विकासखंड की सड़कें इन दिनों हादसों को न्योता दे रही हैं. लोगों की मानें तो बेसुध सरकार सड़कों के गड्ढों की मरम्मत के लिए बजट नहीं दे रही है. हजारों लोग इस जानलेवा सड़क पर सफर करने को मजबूर है. लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. वहीं विभागीय अधिकारी भी बजट का रोना रो रहे हैं.
पुरोला विकासखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर बने गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं. आए दिन गड्ढों के कारण हादसा हो रहा है. ऐसा नहीं कि अधिकारियों को इसकी खबर नहीं है. लेकिन अधिकारी भी क्या करें, जब सरकार ही सड़कों की मरम्मत के लिए बजट उपलब्ध नहीं करवा रही है.
ये भी पढ़े: दून बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप मामला: दोषी छात्र को 20 साल की कैद, डिप्टी डायरेक्टर समेत तीन को 9-9 साल की सजा
वहीं लोगों का आरोप है कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार अपनी चरम पर है. शासन स्तर पर बिना पैसे दिए किसी भी विभाग में कोई बजट नहीं आ रहा है. जिसमें आम जनता पिस रही है. विभागीय अधिकारी भी मानते हैं की बजट की कमी के कारण सड़कों के गड्ढों की मरम्मत नहीं हो पा रही है. लाचार विपक्ष और क्षेत्रीय विधायक भी इन समस्याओं पर मौन हैं.