ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: पौने तीन किलो चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा जेल - Smuggler arrested with 2.800 kg Charas

जरमोला टॉप पर 2.800 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई हो रही है.

Smack smuggler arrested in Uttarkashi
2.800 किलोग्राम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:17 PM IST

उत्तरकाशी: जिला पुलिस की ओर से नशे पर लगाम के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. मोरी क्षेत्र में चरस और स्मैक आदि नशे को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मोरी पुलिस ने जरमोला टॉप में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 2.800 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्र ने बताया कि मोरी पुलिस थानाध्यक्ष दीनदयाल रावत के नेतृत्व में नशे पर रोकथाम लगाने के अभियान के तहत जरमोला टॉप में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक व्यक्ति संजय कुमार पुत्र राम कुमार उम्र 51 वर्ष निवासी देहरादून हाल निवास थाप्पली मोरी के पास 2.800 किलोग्राम चरस बरामद की गई.

पढ़ें- शाहखर्च स्वास्थ्य विभाग: कोरोना काल में खरीद डालीं पौने तीन करोड़ की 36 लग्जरी कार

एसपी मणिकांत मिश्र ने कहा कि आरोपी संजय कुमार के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसपी ने कहा कि उक्त व्यक्ति की सूचना पूर्व से एसओजी के पास थी. जिसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि नशे की पूरी कड़ी को तोड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है. साथ ही नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

उत्तरकाशी: जिला पुलिस की ओर से नशे पर लगाम के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. मोरी क्षेत्र में चरस और स्मैक आदि नशे को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मोरी पुलिस ने जरमोला टॉप में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 2.800 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्र ने बताया कि मोरी पुलिस थानाध्यक्ष दीनदयाल रावत के नेतृत्व में नशे पर रोकथाम लगाने के अभियान के तहत जरमोला टॉप में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक व्यक्ति संजय कुमार पुत्र राम कुमार उम्र 51 वर्ष निवासी देहरादून हाल निवास थाप्पली मोरी के पास 2.800 किलोग्राम चरस बरामद की गई.

पढ़ें- शाहखर्च स्वास्थ्य विभाग: कोरोना काल में खरीद डालीं पौने तीन करोड़ की 36 लग्जरी कार

एसपी मणिकांत मिश्र ने कहा कि आरोपी संजय कुमार के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसपी ने कहा कि उक्त व्यक्ति की सूचना पूर्व से एसओजी के पास थी. जिसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि नशे की पूरी कड़ी को तोड़ने का पुलिस प्रयास कर रही है. साथ ही नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.