ETV Bharat / state

लाहौर से उड़कर उत्तरकाशी आए थे पाकिस्तानी गुब्बारे झंडे! पाक वकील की पोस्ट से हुई पुष्टि

उत्तरकाशी में मिला पाकिस्तानी झंडा और बैनर लाहौर से उड़ाया गया था. इस बात की पुष्टि पाक वकील ने अपने फेसबुक अकाउंट से जानकारी देकर की है. इसके बाद जांच एजेंसियां व स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं, दूसरी तरफ घटना के बाद क्षेत्र में दूसरे समुदाय के लोगों को शक की निगाह से देखा जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 11:41 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 1:33 PM IST

लाहौर से उड़कर उत्तरकाशी आए थे पाकिस्तानी गुब्बारे झंडे

उत्तरकाशी: ‌चिन्यालीसौड़ के समीप तुल्याड़ा गांव के जंगल में गुब्बारों के साथ मिला पाकिस्तानी झंडा व लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर लाहौर से ही उड़ कर पहुंचा (Balloons flown from Lahore found in Uttarkashi) था. इस बात की पुष्टि लाहौर हाईकोर्ट के एक वकील ने की है. लाहौर में 27 दिसंबर को आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान गुब्बारों को उड़ाया गया था. लाहौर हाईकोर्ट के वकील ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो व वीडियो अपलोड किए हैं. साथ ही वकील ने यह भी लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में ‌मिला है.

Pakistani flag found in Uttarkashi
पाकिस्तानी झंडों गुब्बारों का सच !

उत्तरकाशी में 29 दिसंबर को मिले थे गुब्बारे और पाकिस्तानी झंडा: विकासखंड चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगल में बीते 29 दिसंबर को करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले थे. जिनके साथ एक पाकिस्तानी झंडा व लाहौर हाईकोर्ट का बैनर भी था. जंगल में इस सामग्री के मिलने से स्थानीय प्रशासन व जांच एजेंसियां सकते में थी. केंद्रीय व स्थानीय जांच एजेंसियां लगातार स्थानीय निवासियों से भी इस संबंध में जानकारी जुटा रही थी. हालांकि शुरू से ही यह माना जा रहा था कि उक्त सभी चीजें पाकिस्तान से ही उड़ कर आई हैं. अब लाहौर हाईकोर्ट के एक वकील की सोशल मीडिया पोस्ट ने इसे स्पष्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में पाकिस्तानी गुब्बारे और झंडे का मामला, प्राथमिक जांच में ये मामला आया सामने

पाक वकील ने की पुष्टि: लाहौर हाईकोर्ट के वकील उमर अफजल (Lahore High Court lawyer Umar Afzal) ने फेसबुक पर कुछ वीडियो व फोटो अपलोड की हैं. जिनमें लाहौर में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडा व लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर उड़ाया जा रहा है. उक्त पोस्ट अफजल ने 27 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजकर 17 मिनट पर की है. वहीं पाक वकील अफजल ने एक जनवरी को फेसबुक पर एक और पोस्ट की, जिसमें उसने लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में मिला है. पाकिस्तानी झंडे व लाहौर हाईकोर्ट के बैनर के पाकिस्तान से ही उड़कर आने की पुष्टि होने पर प्रशासन के साथ ही जांच एजेंसियों ने भी राहत की सांस ली है.

वेरिफिकेशन की मांगः वहीं, जिस जगह ये झंडा व बैनर मिला था. वहां से करीब एक किमी की दूरी पर देवीसौड़ मेला आयोजित हो रहा है. उक्त सामग्री मिलने के बाद से ही मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे दूसरे समुदाय के दुकानदारों के वेरिफिकेशन की मांग ने जोर पकड़ा लिया था. स्थानीय लोग इन्हें शक की नजरों से देख रहे थे. जबकि प्रशासन पहले ही इन सबका वेरिफिकेशन कर चुका था.

लाहौर से उड़कर उत्तरकाशी आए थे पाकिस्तानी गुब्बारे झंडे

उत्तरकाशी: ‌चिन्यालीसौड़ के समीप तुल्याड़ा गांव के जंगल में गुब्बारों के साथ मिला पाकिस्तानी झंडा व लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर लाहौर से ही उड़ कर पहुंचा (Balloons flown from Lahore found in Uttarkashi) था. इस बात की पुष्टि लाहौर हाईकोर्ट के एक वकील ने की है. लाहौर में 27 दिसंबर को आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान गुब्बारों को उड़ाया गया था. लाहौर हाईकोर्ट के वकील ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो व वीडियो अपलोड किए हैं. साथ ही वकील ने यह भी लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में ‌मिला है.

Pakistani flag found in Uttarkashi
पाकिस्तानी झंडों गुब्बारों का सच !

उत्तरकाशी में 29 दिसंबर को मिले थे गुब्बारे और पाकिस्तानी झंडा: विकासखंड चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगल में बीते 29 दिसंबर को करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले थे. जिनके साथ एक पाकिस्तानी झंडा व लाहौर हाईकोर्ट का बैनर भी था. जंगल में इस सामग्री के मिलने से स्थानीय प्रशासन व जांच एजेंसियां सकते में थी. केंद्रीय व स्थानीय जांच एजेंसियां लगातार स्थानीय निवासियों से भी इस संबंध में जानकारी जुटा रही थी. हालांकि शुरू से ही यह माना जा रहा था कि उक्त सभी चीजें पाकिस्तान से ही उड़ कर आई हैं. अब लाहौर हाईकोर्ट के एक वकील की सोशल मीडिया पोस्ट ने इसे स्पष्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में पाकिस्तानी गुब्बारे और झंडे का मामला, प्राथमिक जांच में ये मामला आया सामने

पाक वकील ने की पुष्टि: लाहौर हाईकोर्ट के वकील उमर अफजल (Lahore High Court lawyer Umar Afzal) ने फेसबुक पर कुछ वीडियो व फोटो अपलोड की हैं. जिनमें लाहौर में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के दौरान गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडा व लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर उड़ाया जा रहा है. उक्त पोस्ट अफजल ने 27 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजकर 17 मिनट पर की है. वहीं पाक वकील अफजल ने एक जनवरी को फेसबुक पर एक और पोस्ट की, जिसमें उसने लिखा है कि उनका बैनर इंडिया में मिला है. पाकिस्तानी झंडे व लाहौर हाईकोर्ट के बैनर के पाकिस्तान से ही उड़कर आने की पुष्टि होने पर प्रशासन के साथ ही जांच एजेंसियों ने भी राहत की सांस ली है.

वेरिफिकेशन की मांगः वहीं, जिस जगह ये झंडा व बैनर मिला था. वहां से करीब एक किमी की दूरी पर देवीसौड़ मेला आयोजित हो रहा है. उक्त सामग्री मिलने के बाद से ही मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे दूसरे समुदाय के दुकानदारों के वेरिफिकेशन की मांग ने जोर पकड़ा लिया था. स्थानीय लोग इन्हें शक की नजरों से देख रहे थे. जबकि प्रशासन पहले ही इन सबका वेरिफिकेशन कर चुका था.

Last Updated : Jan 16, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.