ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर्स पर बढ़ी ऑक्सीमीटर और नेबुलाइजर डिमांड - Demand for oximeter increased in Uttarkashi

उत्तरकाशी के मेडिकल की दुकानों में ऑक्सीमीटर की डिमांड बढ़ गई है. मगर यहां इसकी सपलाई नहीं हो पा रही है. इस कारण मेडिकल स्टोर संचालक परेशान हैं.

increased-oximeter-and-nebulizer-demand-at-uttarkashi-medical-stores
मेडिकल स्टोर्स पर बढ़ी ऑक्सीमीटर और नेबुलाइजर डिमांड
author img

By

Published : May 8, 2021, 4:25 PM IST

Updated : May 19, 2021, 1:12 PM IST

उत्तरकाशी: पहाड़ों में भी कोविड के दूसरे चरण की लहर से हाहाकार मचा हुआ है. उत्तरकाशी जनपद की बात करें, तो यहां पर भी कोविड संक्रमण से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के दूसरे चरण के संक्रमण के चलते उत्तरकाशी की मेडिकल की दुकानों में ऑक्सीमीटर सहित नेबुलाइजर और कोविड किट की दवाइयों की मांग का दबाव बढ़ने लगा है, लेकिन इनकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मेडिकल स्टोर संचालकों ने सरकार से इन सब चीजों की सप्लाई के लिए व्यवस्था बनाने की मांग की है.

मेडिकल स्टोर्स पर बढ़ी ऑक्सीमीटर और नेबुलाइजर डिमांड

कोविड के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण हो रही है. वहीं इस समय गर्म भाप लेने को भी कारगर उपाय बताया जा रहा है. इसको देखते हुए जनपद के मेडिकल स्टोर में ऑक्सीमीटर के साथ ही नेबुलाइजर सहित सुगर चेक करने की मशीन के साथ थर्मामीटर की डिमांड भी बढ़ गई है. जिसकी सप्लाई डीलर पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM

जिला ड्रगिस्ट एन्ड केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष माधव जोशी का कहना है कि ऑक्सीमीटर सहित अन्य चीजों की डिमांड जब डीलरों के पास देहरादून या अन्य स्थानों पर की जा रही है तो ये वहां भी नहीं हैं. थोड़े बहुत ऑक्सीमीटर आ भी रहे हैं तो उनका मूल्य अधिक हो रहा है.

पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

साथ ही सरकार की गाइडलाइन के बाद कोविड किट की दवाइयां भी मेडिकल स्टोर पर मिलने लगी थीं, लेकिन अब यह भी जनपद में न के बराबर हैं. जोशी ने सरकार से मांग की है कि इन सब चीजों की डिमांड पूरा करने के लिए व्यवस्था बनाई जाये, जिससे लोगों के साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों की परेशानियां कम हो.

उत्तरकाशी: पहाड़ों में भी कोविड के दूसरे चरण की लहर से हाहाकार मचा हुआ है. उत्तरकाशी जनपद की बात करें, तो यहां पर भी कोविड संक्रमण से मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के दूसरे चरण के संक्रमण के चलते उत्तरकाशी की मेडिकल की दुकानों में ऑक्सीमीटर सहित नेबुलाइजर और कोविड किट की दवाइयों की मांग का दबाव बढ़ने लगा है, लेकिन इनकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मेडिकल स्टोर संचालकों ने सरकार से इन सब चीजों की सप्लाई के लिए व्यवस्था बनाने की मांग की है.

मेडिकल स्टोर्स पर बढ़ी ऑक्सीमीटर और नेबुलाइजर डिमांड

कोविड के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण हो रही है. वहीं इस समय गर्म भाप लेने को भी कारगर उपाय बताया जा रहा है. इसको देखते हुए जनपद के मेडिकल स्टोर में ऑक्सीमीटर के साथ ही नेबुलाइजर सहित सुगर चेक करने की मशीन के साथ थर्मामीटर की डिमांड भी बढ़ गई है. जिसकी सप्लाई डीलर पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM

जिला ड्रगिस्ट एन्ड केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष माधव जोशी का कहना है कि ऑक्सीमीटर सहित अन्य चीजों की डिमांड जब डीलरों के पास देहरादून या अन्य स्थानों पर की जा रही है तो ये वहां भी नहीं हैं. थोड़े बहुत ऑक्सीमीटर आ भी रहे हैं तो उनका मूल्य अधिक हो रहा है.

पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

साथ ही सरकार की गाइडलाइन के बाद कोविड किट की दवाइयां भी मेडिकल स्टोर पर मिलने लगी थीं, लेकिन अब यह भी जनपद में न के बराबर हैं. जोशी ने सरकार से मांग की है कि इन सब चीजों की डिमांड पूरा करने के लिए व्यवस्था बनाई जाये, जिससे लोगों के साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों की परेशानियां कम हो.

Last Updated : May 19, 2021, 1:12 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.