ETV Bharat / state

गंगोत्री चोटी के आरोहण पर गए ITBP के जवान की मौत, एयरलिफ्ट कर शव लाया गया देहरादून

गंगोत्री प्रथम चोटी के आरोहण पर गए आईटीबीपी के 23 सदस्यीय दल के एक जवान की एवलांच के दौरान मौत हो गई. जवान के शव को एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया है.

ITBP के जवान की एवलांच में दबकर मौत.
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 9:31 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के करीब 6,672 मीटर (21,890 फीट) ऊंची गंगोत्री चोटी प्रथम के आरोहण के लिए 23 सदस्यीय आईटीबीपी का दल रवाना हुआ था. इस दौरान एवलांच के नीचे दबने से इस दल के एक लद्दाख निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई. सेना ने जवान के शव को आईटीबीपी के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया, जहां शव के पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी का 23 सदस्यीय दल गंगोत्री प्रथम चोटी के आरोहण के लिए गया हुआ था. गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार ने बताया कि 12वीं वाहिनी आईटीबीपी के 23 सदस्यों का दल गंगोत्री प्रथम चोटी के आरोहण के लिए 29 सितम्बर को रवाना हुआ था. शुक्रवार को जानकारी मिली कि दल का एक सदस्य एवलांच में दब गया है. आईटीबीपी जवानों ने एवलांच थमने के बाद जवान को बाहर निकाला. लेकिन, तब तक जवान की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' पर अडिग रहे ग्रामीण, नहीं किया मताधिकार का प्रयोग

गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार के अनुसार, जवान का नाम नुर्बो वांगसंग (38 वर्ष) है. वहीं, आईटीबीपी मुख्यालय से जवान के शव को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया. शनिवार को हेलीकॉप्टर से जवान के शव को एयरलिफ्ट कर देहरादून ले जाया गया.

उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के करीब 6,672 मीटर (21,890 फीट) ऊंची गंगोत्री चोटी प्रथम के आरोहण के लिए 23 सदस्यीय आईटीबीपी का दल रवाना हुआ था. इस दौरान एवलांच के नीचे दबने से इस दल के एक लद्दाख निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई. सेना ने जवान के शव को आईटीबीपी के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया, जहां शव के पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी का 23 सदस्यीय दल गंगोत्री प्रथम चोटी के आरोहण के लिए गया हुआ था. गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार ने बताया कि 12वीं वाहिनी आईटीबीपी के 23 सदस्यों का दल गंगोत्री प्रथम चोटी के आरोहण के लिए 29 सितम्बर को रवाना हुआ था. शुक्रवार को जानकारी मिली कि दल का एक सदस्य एवलांच में दब गया है. आईटीबीपी जवानों ने एवलांच थमने के बाद जवान को बाहर निकाला. लेकिन, तब तक जवान की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' पर अडिग रहे ग्रामीण, नहीं किया मताधिकार का प्रयोग

गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार के अनुसार, जवान का नाम नुर्बो वांगसंग (38 वर्ष) है. वहीं, आईटीबीपी मुख्यालय से जवान के शव को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया. शनिवार को हेलीकॉप्टर से जवान के शव को एयरलिफ्ट कर देहरादून ले जाया गया.

Intro:उत्तरकाशी। गंगोत्री नेशनल पार्क के तहत करीब 6672 मीटर (21,890 फीट) ऊंची गंगोत्री चोटी प्रथम के आरोहन के दौरान एवलांच के नीचे दबने से एक लद्दाख निवासी 38 वर्षीय जवान की मौत हो गई। जिसके शव को आईटीबीपी के हेलीकॉप्टर ने मौके से ही एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया। जहां पर शव के पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार आईटीबीपी का 23 सदस्यीय दल गंगोत्री प्रथम चोटी के आरोहण के लिए गया। जिसमें मृतक भी शामिल था। Body:वीओ-1, गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार में etv bharat को फोन पर दी जानकारी में बताया कि 12 वाहिनी आईटीबीपी मातली को दी गई अनुमति के तहत 23 सदस्यीय दल गंगोत्री प्रथम चोटी के आरोहण के लिए 29 सितम्बर को रवाना हुआ था। पंवार ने बताया कि शुक्रवार को जानकारी मिली कि दल का एक सदस्य के ऊपर एवलांच आने के कारण उसमें दब गया है। आईटीबीपी जवानों ने एवलांच थमने के बाद जवान को बाहर निकाला। तब तक जवान की मौत हो गई थी। Conclusion:वीओ-2, पंवार के अनुसार मृतक जवान का नाम नुर्बो वांगसंग उम्र 38 वर्ष है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही आईटीबीपी मुख्यालय से जवान के शव को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया। शनिवार को हेलीकॉप्टर से जवान के शव को एयरलिफ्ट कर देहरादून ले जाया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.