उत्तरकाशी : गोपेश्वर में हुए प्रधान संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव में जिले के मनेरी गांव के प्रधान और जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन प्रताप रावत का प्रदेश महामंत्री बनने पर मनेरी में भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान जिले के प्रधानों ने उनको नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी. प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत ने कहा कि गांव के विकास के लिए प्रधानों की हर समस्या के निदान को प्राथमिकता दी जाएगी.
26 जुलाई को चमोली जिले में प्रदेश प्रधान संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ था. जहां पर उत्तरकाशी प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप रावत को प्रदेश महामंत्री का दायित्व दिया गया. चुनाव के बाद अपने गांव मनेरी पहुंचे प्रताप रावत का ग्रामीणों और जिले के प्रधानों ने ढोल दमाऊ के साथ स्वागत किया. जहां पर सभी प्रधानों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया.
ये भी पढ़ें: सूखे पेड़ों के सहारे ग्रामीणों की जिंदगी, आपदा के 8 साल बाद भी पुलिया नसीब नहीं
नवनियुक्त प्रधान संगठन प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत ने कहा कि कार्यकारिणी के चुनाव के बाद प्रधानों की सभी समस्याओं पर चर्चा की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रधान संगठन गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी का दर्जा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी, साथ ही सशक्त पंचायती राज एक्ट को प्रदेश में लागू करने के लिए सरकार से मांग की जाएगी.