ETV Bharat / state

एक माह से लापता विद्युत कर्मचारी का भागीरथी नदी में मिला शव, परिजनों ने किया हंगामा - उत्तरकाशी लापता विद्युत कर्मचारी का मिला शव

भटवाड़ी मल्ला में कार्यरत विद्युत विभाग का कर्मचारी पिछले एक माह से लापता था. आज उसका शव धरासू के पास भागीरथी नदी में मिला. जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन परिजनों ने विद्युत कर्मी की हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया और आरोपी कमलेश की गिरफ्तारी की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:46 PM IST

उत्तरकाशी: एक माह से लापता भटवाड़ी मल्ला में कार्यरत विद्युत विभाग के कर्मचारी चिरंजी प्रसाद कंसवाल का शव (chiranji prasad kanswal dead body) धरासू के पास भागीरथी नदी (Bhagirathi River) में मिला. रविवार को पुलिस ने चिरंजी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की (relatives identified the body). लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम और दाह संस्कार करने से साफ इनकार कर दिया और हत्या की आशंका जताते हुए जमकर बवाल काटा.

परिजनों का आरोप लगाया कि चिरंजी प्रसाद कंसवाल की हत्या (murder of chiranji prasad kanswal) हुई है. परिजनों ने मनेरी डैम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार को हत्या मामले में गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, परिजनों ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस आरोपी कमलेश की गिरफ्तार नहीं करती है तो सोमवार को वह डिडसारी पुल के पास गंगोत्री हाईवे पर चक्का जाम (Chakka jam on Gangotri Highway) करेंगे. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करने दिया. पुलिस के लाख समझाने पर भी परिजन नहीं माने और शव को अस्पताल में छोड़ चले गए.

ये भी पढ़ें: पैसे की लालच में मजदूर बने चोर, बाइक और स्कूटी के साथ पुलिस ने दबोचा

मृतक के परिजन मनोज और विनीत कंसवाल ने बताया कि बीते 22 अगस्त को चिरंजी ने मनेरी डैम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार के घर का विद्युत कनेक्शन काट दिया था. जिसके बाद से कमलेश ने उसके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में शिकायत पुलिस को दी थी. इससे परेशान होकर वह कहीं चला गया. परिजनों ने आशंका जताई कि चिरंजी की हत्या की गई है. पुलिस को शीघ्र कमलेश को गिरफ्तार करना होगा, नहीं तो शव का पोस्टमॉर्टम और दाह संस्कार नहीं करेंगे. अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने डिडसारी पुल के पास गंगोत्री हाईवे को चक्का जाम करने की चेतावनी दी.

सीओ अनुज कुमार और कोतवाली एसओ दिनेश कुमार ने कहा परिजनों को पीएम के लिए राजी किया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई करेंगे. मौके पर एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान भी परिजनों को मनाने पहुंचे थे.

उत्तरकाशी: एक माह से लापता भटवाड़ी मल्ला में कार्यरत विद्युत विभाग के कर्मचारी चिरंजी प्रसाद कंसवाल का शव (chiranji prasad kanswal dead body) धरासू के पास भागीरथी नदी (Bhagirathi River) में मिला. रविवार को पुलिस ने चिरंजी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की (relatives identified the body). लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम और दाह संस्कार करने से साफ इनकार कर दिया और हत्या की आशंका जताते हुए जमकर बवाल काटा.

परिजनों का आरोप लगाया कि चिरंजी प्रसाद कंसवाल की हत्या (murder of chiranji prasad kanswal) हुई है. परिजनों ने मनेरी डैम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार को हत्या मामले में गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, परिजनों ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस आरोपी कमलेश की गिरफ्तार नहीं करती है तो सोमवार को वह डिडसारी पुल के पास गंगोत्री हाईवे पर चक्का जाम (Chakka jam on Gangotri Highway) करेंगे. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करने दिया. पुलिस के लाख समझाने पर भी परिजन नहीं माने और शव को अस्पताल में छोड़ चले गए.

ये भी पढ़ें: पैसे की लालच में मजदूर बने चोर, बाइक और स्कूटी के साथ पुलिस ने दबोचा

मृतक के परिजन मनोज और विनीत कंसवाल ने बताया कि बीते 22 अगस्त को चिरंजी ने मनेरी डैम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार के घर का विद्युत कनेक्शन काट दिया था. जिसके बाद से कमलेश ने उसके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में शिकायत पुलिस को दी थी. इससे परेशान होकर वह कहीं चला गया. परिजनों ने आशंका जताई कि चिरंजी की हत्या की गई है. पुलिस को शीघ्र कमलेश को गिरफ्तार करना होगा, नहीं तो शव का पोस्टमॉर्टम और दाह संस्कार नहीं करेंगे. अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने डिडसारी पुल के पास गंगोत्री हाईवे को चक्का जाम करने की चेतावनी दी.

सीओ अनुज कुमार और कोतवाली एसओ दिनेश कुमार ने कहा परिजनों को पीएम के लिए राजी किया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में अग्रिम कार्रवाई करेंगे. मौके पर एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान भी परिजनों को मनाने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.