ETV Bharat / state

उत्तराखंडः जिलाधिकारियों ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश - कोरोना को लेकर बैठक

देहरादून में सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को मेहमानों की जानकारी देनी होगी. जबकि, उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित ने सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को वरीयता के साथ समाधान करने को कहा है. डीएम रंजना राजगुरु ने बाल जनगणना को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.

dehradun news
डीएम मीटिंग
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Aug 7, 2020, 10:59 PM IST

देहरादून/उत्तरकाशी/उधमसिंह नगर/नैनीताल/पौड़ीः प्रदेश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. साथ ही कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को विभिन्न जिलों में जिलाधिकारियों ने कोरोना समेत अन्य मुद्दों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

मेहमानों के आने पर देनी होगी जानकारी
देहरादून में कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए एक नया नियम जारी किया गया है. इसके तहत अब यदि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी को अपने घर आने वाले बाहरी मेहमानों की जानकारी प्रशासन को देनी होगी. कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. दरअसल, जिला प्रशासन का इस नियम को लेकर मकसद बाहर से आने वाले लोगों की जानकारियां जुटाना है.

जिलाधिकारियों ने अधिकारियों संग की बैठक.

सुदूरवर्ती ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता से किया जाएगा समाधान
उत्तरकाशी जिले के नए डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि भौगिलिक परिस्थितियों को देखते हुए पहले उन लोगों की समस्याओं को वरीयता दी जाएगी. जो सुदूरवर्ती इलाकों में रहते हैं. क्योंकि, सुदूरवर्ती गांव में रहने वाला ग्रामीण जल्दी से जनपद मुख्यालय तक नहीं पहुंच सकता. इसलिए अंतिम व्यक्ति की समस्या का सबसे पहले समाधान किया जाएगा. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है. साथ ही कहा कि सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना काल मे लॉकडाउन के चलते जो विकासकार्य रुक गए थे. उनमें त्वरित गति से कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना बरपाने लगा कहर, एम्स ऋषिकेश में पांच और देहरादून में तीन की मौत

DM रंजना राजगुरु ने बाल जनगणना को लेकर दिए दिशा-निर्देश
उधमसिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज और स्टीयरिंग कमेटी की ओर की जाने वाली बाल जनगणना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि जिले में बाल गणना के तहत 692 बच्चों को चिन्हित किया गया है. जिन्हे स्कूल में लाने और पढ़ाने की प्रक्रिया गतिमान है.

DM सविन बंसल ने सरकारी अस्पताल प्रबंधन के साथ की बैठक
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोविड-19 तथा जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत शुक्रवार को डीएम कैंप कार्यालय में सरकारी चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की. साथ ही अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और ज्यादा सुदृढ़ करने, चिकित्सा उपकरण व पर्याप्त स्टाफ तैनात करने की स्वीकृति दी.

उप जिलाधिकारी ने सीएचसी व पीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण
पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में कुछ अस्पतालों में डॉक्टर के साथ मेडिकल स्टाफ लगातार नदारद होने की शिकायतें मिल रही थी. शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एसएस राणा को निर्देशित किया कि वो पाबौ ब्लॉक के सीएचसी व पीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें. जिसके बाद शुक्रवार को उप जिलाधिकारी एसएस राणा ने पाबौ के अस्पतालों में निरीक्षण किया. जिसमें सभी अस्पताल के कर्मचारी व डॉक्टर मौके पर मौजूद मिले.

देहरादून/उत्तरकाशी/उधमसिंह नगर/नैनीताल/पौड़ीः प्रदेश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है. साथ ही कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को विभिन्न जिलों में जिलाधिकारियों ने कोरोना समेत अन्य मुद्दों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

मेहमानों के आने पर देनी होगी जानकारी
देहरादून में कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए एक नया नियम जारी किया गया है. इसके तहत अब यदि सरकारी कर्मचारी और अधिकारी को अपने घर आने वाले बाहरी मेहमानों की जानकारी प्रशासन को देनी होगी. कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. दरअसल, जिला प्रशासन का इस नियम को लेकर मकसद बाहर से आने वाले लोगों की जानकारियां जुटाना है.

जिलाधिकारियों ने अधिकारियों संग की बैठक.

सुदूरवर्ती ग्रामीणों की समस्या को प्राथमिकता से किया जाएगा समाधान
उत्तरकाशी जिले के नए डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि भौगिलिक परिस्थितियों को देखते हुए पहले उन लोगों की समस्याओं को वरीयता दी जाएगी. जो सुदूरवर्ती इलाकों में रहते हैं. क्योंकि, सुदूरवर्ती गांव में रहने वाला ग्रामीण जल्दी से जनपद मुख्यालय तक नहीं पहुंच सकता. इसलिए अंतिम व्यक्ति की समस्या का सबसे पहले समाधान किया जाएगा. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है. साथ ही कहा कि सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना काल मे लॉकडाउन के चलते जो विकासकार्य रुक गए थे. उनमें त्वरित गति से कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोना बरपाने लगा कहर, एम्स ऋषिकेश में पांच और देहरादून में तीन की मौत

DM रंजना राजगुरु ने बाल जनगणना को लेकर दिए दिशा-निर्देश
उधमसिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज और स्टीयरिंग कमेटी की ओर की जाने वाली बाल जनगणना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि जिले में बाल गणना के तहत 692 बच्चों को चिन्हित किया गया है. जिन्हे स्कूल में लाने और पढ़ाने की प्रक्रिया गतिमान है.

DM सविन बंसल ने सरकारी अस्पताल प्रबंधन के साथ की बैठक
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोविड-19 तथा जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत शुक्रवार को डीएम कैंप कार्यालय में सरकारी चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की. साथ ही अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और ज्यादा सुदृढ़ करने, चिकित्सा उपकरण व पर्याप्त स्टाफ तैनात करने की स्वीकृति दी.

उप जिलाधिकारी ने सीएचसी व पीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण
पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में कुछ अस्पतालों में डॉक्टर के साथ मेडिकल स्टाफ लगातार नदारद होने की शिकायतें मिल रही थी. शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एसएस राणा को निर्देशित किया कि वो पाबौ ब्लॉक के सीएचसी व पीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें. जिसके बाद शुक्रवार को उप जिलाधिकारी एसएस राणा ने पाबौ के अस्पतालों में निरीक्षण किया. जिसमें सभी अस्पताल के कर्मचारी व डॉक्टर मौके पर मौजूद मिले.

Last Updated : Aug 7, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.