ETV Bharat / state

ITBP के जवानों ने बुझाई जंगल की आग, वन महकमे पर उठे सवाल - उत्तराखंड वन विभाग

उत्तरकाशी में वन महकमे की लचर व्यवस्था के चलते ग्रामीणों को आग बुझाने के लिए आईटीबीपी के जवानों की मदद लेनी पड़ रही है. जहां जवान ही आग पर काबू पा रहे हैं.

uttarkashi news
आग बुझाते जवान
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 1:25 PM IST

उत्तरकाशीः पहाडों में सर्दियों के मौसम में भी वनाग्नि की घटनाए लगातार सामने आ रही है. उत्तरकाशी जिले में भी बीते हफ्ते के भीतर में कई हेक्टयर वन संपदा जलकर राख हो चुकी है, लेकिन वन विभाग की वनाग्नि से निपटने की तैयारियां अभी शायद फाइलों तक ही सीमित है. क्योंकि, वन विभाग की तैयारी मात्र फायर सीजन तक ही सीमित रहती है. यही कारण है कि जंगलों की आग अब बस्तियों तक पहुंचने लगी है. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए आईटीबीपी का सहारा लेना पड़ रहा है.

uttarkashi news
आईटीबीपी के जवानों ने बुझाई आग

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर शाम बाड़ाहाट रेंज के संग्राली गांव और महिडांडा के आसपास जंगल में आग लग गई थी. कुछ देर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिडांडा में आईटीबीपी के कमाडेंट से संपर्क किया. सूचना मिलने पर आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

uttarkashi news
आग बुझाते आईटीबीपी के जवान.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: विकराल हो रही वनाग्नि, हालात हो रहे बेकाबू

सर्दियों में वनों में फैल रही आग वन विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़ा कर रही है. क्योंकि, वन विभाग इस आग पर काबू नहीं कर पा रहा है तो वहीं जब तक वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच रहे हैं, तब तक कई हेक्टयर जंगल जलकर राख हो जाते हैं. साथ ही अगर यही स्थिति रहती है तो वनाग्नि जिले में बड़ा नुकसान कर सकती है.

उत्तरकाशीः पहाडों में सर्दियों के मौसम में भी वनाग्नि की घटनाए लगातार सामने आ रही है. उत्तरकाशी जिले में भी बीते हफ्ते के भीतर में कई हेक्टयर वन संपदा जलकर राख हो चुकी है, लेकिन वन विभाग की वनाग्नि से निपटने की तैयारियां अभी शायद फाइलों तक ही सीमित है. क्योंकि, वन विभाग की तैयारी मात्र फायर सीजन तक ही सीमित रहती है. यही कारण है कि जंगलों की आग अब बस्तियों तक पहुंचने लगी है. वहीं, आग पर काबू पाने के लिए आईटीबीपी का सहारा लेना पड़ रहा है.

uttarkashi news
आईटीबीपी के जवानों ने बुझाई आग

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर शाम बाड़ाहाट रेंज के संग्राली गांव और महिडांडा के आसपास जंगल में आग लग गई थी. कुछ देर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिडांडा में आईटीबीपी के कमाडेंट से संपर्क किया. सूचना मिलने पर आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

uttarkashi news
आग बुझाते आईटीबीपी के जवान.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: विकराल हो रही वनाग्नि, हालात हो रहे बेकाबू

सर्दियों में वनों में फैल रही आग वन विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़ा कर रही है. क्योंकि, वन विभाग इस आग पर काबू नहीं कर पा रहा है तो वहीं जब तक वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच रहे हैं, तब तक कई हेक्टयर जंगल जलकर राख हो जाते हैं. साथ ही अगर यही स्थिति रहती है तो वनाग्नि जिले में बड़ा नुकसान कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.