उत्तरकाशी: सूबे की सरकार अब राज्य के सीमान्त और ऊंचाई वाले क्षेत्र के गांवों की आर्थिकी सुधारने और पलायन को रोकने के लिए कश्मीर की तर्ज पर कार्य करने की योजना बना रही है. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Sainik Welfare Minister Ganesh Joshi) का कहना है कि टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) की मदद से वन विभाग की पंजीकृत भूमि पर 6 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अखरोट और 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चिलगोजे का पौधरोपण किया जाएगा.
उत्तरकाशी दौरे पर हरेला कार्यक्रम में पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने अभी कुछ दिन पूर्व सीडीएस बिपिन रावत से मुलाकात की, जिसमें प्रदेश के सीमान्त और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आर्थिकी सुधारने की चर्चा में टेरिटोरियल आर्मी की मदद से वन विभाग के वन पंचायत की पंजीकृत भूमि पर अखरोट (Walnuts) और चिलगोजे (Pine Nuts) के उत्पादन पर सहमति बनी है.
जोशी ने बताया कि इस सम्बंध में वन विभाग से वार्ता कर टेरिटोरियल आर्मी के उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श कर जल्द ही एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा. जोशी में कहा कि योजना के अनुसार 6 हजार से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अखरोट और 10 हजार से अधिक ऊंचाई पर चिलगोजे का पौधारोपण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'बीज बचाओ आंदोलन' के कर्मवीर जड़धारी, 350 से अधिक बीजों का किया संरक्षण
जोशी ने बताया कि आज कश्मीर की इसकी वजह से आर्थिकी में मजबूत है. इसलिए हमारा प्रयास है कि सीमान्त और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जब ग्रामीण अखरोट और चिलगोजे से आर्थिकी मजबूत करेंगे. इसकी खेती पहाडों से पलायन पर रोक लगाने में सहायक सिद्ध साबित हो सकती है.