उत्तरकाशी/रुद्रप्रयागः कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए बागेश्वर में अब स्वास्थ्य विभाग की टीम, बाल विकास और पीआरडी के जवानों की टीमें डोर टू डोर स्थानीय लोगों से कोरोना के लक्षणों से संक्रमित लोगों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं. इसके अलावा बाहर से आ रहे लोगों की जानकारियां भी ले रहे हैं.
बागेश्वर में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस एक बार फिर ग्राम प्रधानों से संपर्क कर संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रही है. एसपी मणिकांत मिश्रा ने बड़कोट के प्रधानों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. एसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रधानों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी व्यक्ति अन्य प्रदेशों से आता है, तो उन्हें स्कूल या पंचायत भवन में क्वारंटाइन करें.
ये भी पढ़ेंः उधमसिंह नगर जिले में आज कोरोना के 629 नए मरीज मिले, सात संक्रमितों की हुई मौत
पुलिस अधीक्षक ने लिया जिले की सीमाओं का जायजा
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने रुद्रप्रयाग की सीमाओं का जायजा लेते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चल रही कार्रवाई की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक ने जिले की पौड़ी से लगने वाली सीमा सिरोहबगड़ पहुंचकर चेकिंग की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्मियों को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले हर वाहन की चेकिंग की जाए. बिना कोरोना जांच के जिले में किसी भी शख्स को प्रवेश न करने दिया जाए.