ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के होटलों और ढाबों में बेची जा रही अवैध शराब, आबकारी अधिकारी बोले- नहीं जानकारी

उत्तरकाशी के होटलों और ढाबों में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है और आबकारी विभाग इस मामले से अंजान बना हुआ है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 21, 2019, 5:10 PM IST

उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय व आसपास ठेके नहीं होने से अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. आबकारी विभाग की नाक के नीचे नगर के होटल और ढाबा संचालक अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं. लेकिन आबकारी विभाग और पुलिस मामले में चुप्पी साध रखी है.

पढ़ें- खुले द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट, यहां जल की कुछ बूंदें दिला देती हैं मोक्ष

चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं. अवैध शराब देवभूमि की छवि को धूमिल कर रही है. इस मामले में जब आबकारी अधिकारी हरीश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा उनके पास अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. अगर उन्हें कोई ऐसी शिकायत मिलेगी तो उस पर वो सख्त कार्रवाई करेंगे.

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग जल्द ही अवैध शराब की बिक्री को लेकर अभियान चलाने जा रहा है. इस दौरान अगर उनके संज्ञान में ऐसा मामला आया तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जनपद मुख्यालय में शराब ठेके की बात करें तो नए वित्तीय वर्ष के बाद यहां ठेका नहीं खुल पाया. सूत्रों की मानें तो डुंडा और भटवाड़ी से शराब अवैध रूप से नगर मुख्यालय के ढाबों में पहुंचने के बाद अधिक मूल्य पर बेची जा रही है. इसकी शिकायत पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण भी आबकारी विभाग को कर चुके हैं, लेकिन शराब माफिया के आगे आबकारी विभाग और पुलिस विभाग बौना साबित हो रहा है.

उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय व आसपास ठेके नहीं होने से अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. आबकारी विभाग की नाक के नीचे नगर के होटल और ढाबा संचालक अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं. लेकिन आबकारी विभाग और पुलिस मामले में चुप्पी साध रखी है.

पढ़ें- खुले द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट, यहां जल की कुछ बूंदें दिला देती हैं मोक्ष

चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं. अवैध शराब देवभूमि की छवि को धूमिल कर रही है. इस मामले में जब आबकारी अधिकारी हरीश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा उनके पास अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. अगर उन्हें कोई ऐसी शिकायत मिलेगी तो उस पर वो सख्त कार्रवाई करेंगे.

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग जल्द ही अवैध शराब की बिक्री को लेकर अभियान चलाने जा रहा है. इस दौरान अगर उनके संज्ञान में ऐसा मामला आया तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जनपद मुख्यालय में शराब ठेके की बात करें तो नए वित्तीय वर्ष के बाद यहां ठेका नहीं खुल पाया. सूत्रों की मानें तो डुंडा और भटवाड़ी से शराब अवैध रूप से नगर मुख्यालय के ढाबों में पहुंचने के बाद अधिक मूल्य पर बेची जा रही है. इसकी शिकायत पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण भी आबकारी विभाग को कर चुके हैं, लेकिन शराब माफिया के आगे आबकारी विभाग और पुलिस विभाग बौना साबित हो रहा है.

Intro:हेडलाइन- उत्तरकाशी में बिक रही अवैध शराब। उत्तरकाशी। आबकारी विभाग की नाक के नीचे जनपद मुख्यालय में अवैध शराब के बिक्री का सिलसिला लगातार जारी है। जनपद मुख्यालय में शराब की दुकान बंद होने के बावजूद भी नगर के होटल ढाबों में अवैध रूप से शराब बिक रही है। लेकिन आबकारी विभाग और पुलिस विभाग चुप्पी साधे हुए है। वहीं दूसरी और चारधाम में यात्री श्रद्धा के साथ उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं। लेकिन अवैध शराब देवभूमि की छवि को धूमिल कर रही है। बाजार पुलिस चौकी के समीप के ढाबों में हर दिन अवैध शराब की बिक्री लगातार जारी है। लेकिन शराब माफियाओं के आगे आबकारी विभाग और पुलिस विभाग बौन साबित हो रहा है।


Body:वीओ-1, जनपद मुख्यालय की शराब की दुकान की बात करें,तो नए वित्तीय वर्ष के बाद यह नहीं खुल पाई है। लेकिन उसके बाद भी नगर मुख्यालय के ढाबों में जमकर शराब की अवैध बिक्री हो रही है। सूत्रों की माने तो जनपद के अन्य शराब की दुकानों डुंडा,भटवाड़ी से शराब अवैध रूप से नगर मुख्यालय के ढाबों में पहुंचने के बाद अधिक़ मूल्य पर बेची जा रही है। यह सिलसिला भटवाड़ी से लेकर चिन्यालीसौड़ और यमुना घाटी में भी बदस्तूर जारी है। इसकी शिकायत पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण भी आबकारी विभाग को कर चुके हैं। लेकिन शराब माफियाओं के आगे आबकारी विभाग और पुलिस विभाग बौन साबित हो रहा है। आबकारी विभाग की बात करें, तो कुछ पव्वे और अधे पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है।


Conclusion:वीओ-2, इन दिनों जनपद में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। देश विदेश के यात्री विशेष श्रद्धा के साथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम पहुंच रहे हैं। लेकिन यात्रा पड़ावों पर बिक रही अवैध शराब देवभूमि की छवि को धूमिल कर रही है। नगर मुख्यालय के बाजार चौकी के समीप ही आय दिन अवैध रूप से ढाबों में शराब की बिक्री होती है। लेकिन आबकारी विभाग और पुलिस विभाग सब चीजों को जानते हुए भी मौन बना हुआ है। सूत्रों की माने तो ढाबों में शराब माफिया पव्वों और शराब की बोतलों को मनमाने रेट पर बेच रहे हैं। साथ ही जनपद के अन्य शराब के ठेकों से अवैध शराब की सप्लाई लगातार जारी है। शराब माफियाओं की पहुंच के आगे आबकारी विभाग दूर की कौड़ी साबित हो रहा है। बाईट- हरीश चंद्र,आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.