उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां गंगोत्री धाम के दर्शन कर लौट रहा गुजरात के यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी. घटना के वक्त बस में 35 यात्री सवार थे. जिनमें से 7 यात्रियों की मौत हो गई. उत्तरकाशी जिले का हृदयविदारक दुर्घटनाओं का इतिहास रहा है. यहां हुए सड़क हादसों ने आजतक कई जिंददियां लील ली हैं.
उत्तरकाशी में बड़ी वाहन दुघर्टनाओं के आंकड़ों की बात करें तो यह आंकड़े किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकते हैं. 1995 में हुए बस हादसे में यहां 70 लोगों की मौत हुई थी. साल 2017 में हुए बस हादसे में 30 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. इन हादसों में डबराणी सहित गंगनानी और नालूपानी का सबसे अधिक काला इतिहास रहा है.
उत्तरकाशी में हुए बड़े वाहन दुघर्टनाओं के आंकड़े
- 20 सितंबर 1995 को गंगोत्री हाईवे पर डबराणी में हुए बस हादसे में 70 लोगों की जान गई थी.
- 9 जून 2003 को गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी में कार हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी.
- 9 जुलाई 2006 को गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी में बस हादसे में 22 लोगों की मौत हुई थी.
- 21 जुलाई 2008 को गंगोत्री हाईवे पर सुक्की में बस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी.
- 10 दिसंबर 2009 को गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी में मैक्स हादसे में 12 लोगों की मौत हुई थी.
- 9 जून 2010 को गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी में कार हादसे में 5 लोगों की मौत हुइ थी.
- 1 अगस्त 2010 को गंगोत्री हाईवे पर डबराणी में ट्रक हादसे में 27 लोगों की मौत हुई थी.
- 21 मई 2017 को गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी में बस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई थी.
- 7 जून 2022 को यमुनोत्री हाईवे पर डाम्टा में बस हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी.