ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: 9 शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी, वीर सपूतों के परिजनों को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 7:59 PM IST

शहीद सम्मान समारोह के तहत उत्तरकाशी में 9 शहीदों के आंगन से मिट्टी लाई गई. हालांकि, मोरी तहसील के दो शहीदों के आंगन से भी जल्द मिट्टी ली जाएगी. जिसका उपयोग देहरादून में सैन्य धाम निर्माण में किया जाएगा.

holy soil lifted from martyrs house
उत्तरकाशी में 9 शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी

उत्तरकाशीः देहरादून में बनाए जा रहे सैन्य धाम (Sainya Dham) के लिए उत्तरकाशी के 9 शहीदों के आंगन से मिट्टी एकत्रित किया गया. जिसके बाद जिला ऑडोटोरियम में शहीदों के परिजनों को तामपत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ मोरी तहसील के दो वीर शहीदों के घर की मिट्टी 1 और 2 दिसंबर को कलश में ली जाएगी. वहीं, शहीदों के परिजनों के सम्मान के बाद 11 पवित्र कलश सैन्य धाम के लिए रवाना किए जाएंगे.

जिला प्रेक्षागृह में शहीद सम्मान समारोह के तहत भारतीय सेना में अपने अदम्य, साहस व पराक्रम के दौरान जिले के 9 शहीदों गार्डमैन सुंदर सिंह (Guardsman Sunder Singh), राइफलमैन मनमोहन सिंह (Rifleman Manmohan Singh), मुरारी लाल (Murari lal), दिनेश चंद्र कुमांई (Dinesh Chandra Kumai), हवलदार मोहन लाल (Havildar Mohan Lal), मेजर अर्जुन सिंह परमार (Major Arjun Singh Parmar), राइफलमैन विपिन शाह (Rifleman Vipin Shah), राजेश सिंह (Rajesh Singh), हमीर सिंह (Hamir Singh) के परिजनों को सम्मानित किया गया.

उत्तरकाशी में 9 शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी.

ये भी पढ़ेंः वीर मेजर विभूति और चित्रेश के नाम से बनेगा शहीद द्वार, देहरादून नगर निगम की पहल

नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, प्रभारी सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्रीचंद ने शहीदों के परिजनों को शाॅल और ताम्र पत्र भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि (Tribute to martyrs) देकर सभी वीरों के शहादत को याद किया.

ये भी पढ़ेंः मंत्री गणेश जोशी पर भड़कीं शहीद की पत्नी, बोलीं- जब हुआ था अत्याचार, तब कहां थी सरकार?

उत्तरकाशी नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल (Uttarkashi Municipality President Ramesh Semwal) ने कहा कि सरकार को शहीदों के परिजनों के सम्मान कार्यक्रम को भव्य तौर पर करना चाहिए. क्योंकि, प्रचार-प्रसार के साथ जन-जन तक शहीद की शहादत और पराक्रम की गाथा पहुंचनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः सैनिक शौर्य और शहादत पर चुनावी पार्टियों की बड़ी-बड़ी बात, सच्चाई बताती ये रिपोर्ट

वहीं, पूर्व सैनिक रिटायर मेजर आरएस जमनाल ने कहा कि सरकार सैन्य धाम का निर्माण कर रही है. जो कि एक सकारात्मक और स्वागत योग्य कदम है. क्योंकि, उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि (Uttarakhand land of brave soldiers) है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उत्तरकाशीः देहरादून में बनाए जा रहे सैन्य धाम (Sainya Dham) के लिए उत्तरकाशी के 9 शहीदों के आंगन से मिट्टी एकत्रित किया गया. जिसके बाद जिला ऑडोटोरियम में शहीदों के परिजनों को तामपत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ मोरी तहसील के दो वीर शहीदों के घर की मिट्टी 1 और 2 दिसंबर को कलश में ली जाएगी. वहीं, शहीदों के परिजनों के सम्मान के बाद 11 पवित्र कलश सैन्य धाम के लिए रवाना किए जाएंगे.

जिला प्रेक्षागृह में शहीद सम्मान समारोह के तहत भारतीय सेना में अपने अदम्य, साहस व पराक्रम के दौरान जिले के 9 शहीदों गार्डमैन सुंदर सिंह (Guardsman Sunder Singh), राइफलमैन मनमोहन सिंह (Rifleman Manmohan Singh), मुरारी लाल (Murari lal), दिनेश चंद्र कुमांई (Dinesh Chandra Kumai), हवलदार मोहन लाल (Havildar Mohan Lal), मेजर अर्जुन सिंह परमार (Major Arjun Singh Parmar), राइफलमैन विपिन शाह (Rifleman Vipin Shah), राजेश सिंह (Rajesh Singh), हमीर सिंह (Hamir Singh) के परिजनों को सम्मानित किया गया.

उत्तरकाशी में 9 शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी.

ये भी पढ़ेंः वीर मेजर विभूति और चित्रेश के नाम से बनेगा शहीद द्वार, देहरादून नगर निगम की पहल

नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, अपर जिलाधिकारी तीर्थ पाल सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, प्रभारी सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्रीचंद ने शहीदों के परिजनों को शाॅल और ताम्र पत्र भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि (Tribute to martyrs) देकर सभी वीरों के शहादत को याद किया.

ये भी पढ़ेंः मंत्री गणेश जोशी पर भड़कीं शहीद की पत्नी, बोलीं- जब हुआ था अत्याचार, तब कहां थी सरकार?

उत्तरकाशी नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल (Uttarkashi Municipality President Ramesh Semwal) ने कहा कि सरकार को शहीदों के परिजनों के सम्मान कार्यक्रम को भव्य तौर पर करना चाहिए. क्योंकि, प्रचार-प्रसार के साथ जन-जन तक शहीद की शहादत और पराक्रम की गाथा पहुंचनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः सैनिक शौर्य और शहादत पर चुनावी पार्टियों की बड़ी-बड़ी बात, सच्चाई बताती ये रिपोर्ट

वहीं, पूर्व सैनिक रिटायर मेजर आरएस जमनाल ने कहा कि सरकार सैन्य धाम का निर्माण कर रही है. जो कि एक सकारात्मक और स्वागत योग्य कदम है. क्योंकि, उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि (Uttarakhand land of brave soldiers) है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 29, 2021, 7:59 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.