उत्तरकाशी: पिछले कुछ दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि होने के बाद सोमवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया. पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने के लोगों को फिर से ठंड का अहसास हुआ.
दरअसल सोमवार की सुबह उत्तरकाशी समेत निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई और तेज आंधी आई. इससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की. उधर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी हो रही है. हालांकि अभी की बर्फ जम नहीं पाई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसी ही बर्फबारी होती रही, तो दोनों धामों एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर में ढक जाएंगे.
ये भी पढ़ें: लापरवाही! खुले में जलाया जा रहा कूड़ा, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत
वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ जमने लगी है. अगर दोनों धामों में रात तक बर्फबारी होती रही तो वहां पर भी एक बार फिर दोनों धामों में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आएगी.