उत्तरकाशी: सुबह से आसमान में बादल छाने के कारण जनपद में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. दोपहर बाद जनपद मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई. जिसके बाद हर्षिल घाटी ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर में ढक गई है. वहीं, निचले इलाकों में ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
बता दें कि फरवरी माह के शुरुआत में जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी का सिलसिला जारी है. वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी के 8 गांवों में जमकर बर्फबारी हुई है. जिस कारण सड़कें पूरी तरह बर्फ से ढक गई. हर्षिल घाटी में करीब आधा फीट बर्फ गिर चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इसी तरह बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा तो तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.
पढ़ेंः शहर भ्रमण पर निकले नैनीताल DM, अनियमितताओं पर अधिकारियों को लगाई फटकार
वहीं, ग्रामीण संजय पंवार ने बताया कि दोपहर बाद हर्षिल घाटी में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा. जिसके बाद एक बार फिर से होटल व्यवसायियों और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को पर्यटकों के हर्षिल घाटी पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है.