ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते गंगोत्री-यमुनोत्री हाइवे बाधित, ग्रामीणों ने बदला नाले का रुख

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 5:44 PM IST

भारी बारिश के कारण पौड़ी और उत्तरकाशी जिले में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर भी मलबा आने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी के सांसद आदर्श ग्राम बौन में अफरा-तफरी का माहौल बना है.

भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त.

उत्तरकाशी: प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद कई जिलों में भारी बारिश जारी है. उत्तरकाशी और पौड़ी में बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर भी मलबा आने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त.

भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी के सांसद आदर्श ग्राम बौन में अफरा-तफरी का माहौल बना है. पानी के तेज बहाव के कारण पत्थर बहकर आ रहे हैं. ग्रामीणों के घरों और गौशालाओं में मलबा घुसने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी प्रकार नाले के बहाव का रुख बदल कर हालात को संभालने की कोशिश की.

पढ़ें: तालाब में डूबा बहनों का इकलौता भाई, घर में पसरा मातम

उत्तरकाशी के चुंगी बड़ेथी में बीते सोमवार शाम से ही गंगोत्री हाइवे बंद है. जिसके बाद प्रशासन ने मनेरा बाइपास से रूट डायवर्ट किया. वहीं, यमुनोत्री हाइवे भी तलोग के पास भारी मलबा आने के कारण ठप रहा. एनएच कर्मचारियों को मार्ग खोलने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पहाड़ी से अचानक मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही पर खतरा बना हुआ है.

पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह ने बताया कि मौसम विभाग की तरफ से 48 घटें के अलर्ट के बाद सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और ग्रामीण मार्गों को तुरंत खुलवाने के लिए 46 जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं.

उत्तरकाशी: प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद कई जिलों में भारी बारिश जारी है. उत्तरकाशी और पौड़ी में बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर भी मलबा आने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त.

भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी के सांसद आदर्श ग्राम बौन में अफरा-तफरी का माहौल बना है. पानी के तेज बहाव के कारण पत्थर बहकर आ रहे हैं. ग्रामीणों के घरों और गौशालाओं में मलबा घुसने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी प्रकार नाले के बहाव का रुख बदल कर हालात को संभालने की कोशिश की.

पढ़ें: तालाब में डूबा बहनों का इकलौता भाई, घर में पसरा मातम

उत्तरकाशी के चुंगी बड़ेथी में बीते सोमवार शाम से ही गंगोत्री हाइवे बंद है. जिसके बाद प्रशासन ने मनेरा बाइपास से रूट डायवर्ट किया. वहीं, यमुनोत्री हाइवे भी तलोग के पास भारी मलबा आने के कारण ठप रहा. एनएच कर्मचारियों को मार्ग खोलने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पहाड़ी से अचानक मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही पर खतरा बना हुआ है.

पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह ने बताया कि मौसम विभाग की तरफ से 48 घटें के अलर्ट के बाद सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और ग्रामीण मार्गों को तुरंत खुलवाने के लिए 46 जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं.

Intro:उत्तरकाशी जनपद में दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री का जहां खुलना और बन्द होना जारी है। तो वहीं दूसरी और सांसद आदर्श ग्राम बौन में गड्ढेरे के उफान पर आने के कारण ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया। जिस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। नोट- इस खबर की वीडियो मेल से भेजी गई है। उत्तरकाशी में सोमवार देर रात से लगातार बारिश जारी है। जिस कारण जिले में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। चुंगी बड़ेथी में जहां सोमवार शाम से गंगोत्री हाइवे बन्द पड़ा हुआ है। तो साथ ही यमुनोत्री हाइवे भी तलोग के समीप बार- बार मलबा आने के कारण बन्द हो रहा है। साथ ही मंगलवार सुबह सांसद आदर्श ग्राम बौन में उस समय ख़ौफ़ का माहौल बन गया। जब गांव के बीच से गुजरने वाला बरसाती नाला उफान पर आ गया और ग्रामीणों के घरों और गौशालाओं में मलबा घुस गया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार नाले के बहाव का रुख बदल कर स्थिति को संभालने की कोशिश की।




Body:वीओ-1, उत्तरकाशी जनपद में सोमवार शाम से लगातार बारिश जारी है। सोमवार शाम को गंगोत्री हाइवे सोनगाड़ में बंद हो गया, जिसे बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद खोला। तो वहीं चुंगी बड़ेथी में भी सोमवार शाम से गंगोत्री हाइवे बन्द पड़ा हुआ है। हालांकि प्रशासन ने रूट मनेरा बाईपास से डायवर्ट किया गया है। साथ ही यमुनोत्री हाइवे पर तलोग के समीप लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। जिस कारण एनएच के कर्मचारियों को मार्ग खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। मार्ग खोलने के बावजूद भी अचानक पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ रहा है। जिससे की आवाजाही वाहनों के लिए भी खतरा बना हुआ है।


Conclusion:वीओ-2, बौन गांव के केशर सजवाण ने फोन पर जानकारी दी कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तड़के गांव के बीच से बहने वाला बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया। जिस कारण ग्रामीणों के घरों और गौशालाओं सहित खेतों में मलबा ही मलबा भर गया। जिससे कि ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। सजवाण ने बताया कि जब बरसाती नाले का उफान कुछ कम हुआ,तो ग्रामीणों ने हिम्मत जुटा कर बरसाती नाले के बहाव को किसी प्रकार गांव के दूसरी और डायवर्ट किया। लेकिन उसके बाद भी लगातार जारी बारिश से ग्रामीण अभी भी दहशत में हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.