ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में सोमवार को गंगोत्री बाजार बंद, घाटों पर नहीं होगी पूजा - Gangotri Dham market closed against Devasthanam Board

एक नवंबर को उत्तरकाशी में तीर्थ पुरोहितों और व्यवसायियों ने देवस्थानम बोर्ड के विरोध में बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. साथ ही गंगा घाटों पर होने वाली पूजा भी बंद रहेगी.

देवस्थानम बोर्ड का विरोध
देवस्थानम बोर्ड का विरोध
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:08 PM IST

उत्तरकाशी: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में सोमवार (1 नंवबर) गंगोत्री धाम में बाजार व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित गंगा घाटों पर पूजा बंद रहेगी. गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि 30 अक्टूबर तक देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके विरोध में गंगोत्री बाजार बंद रखा जाएगा. साथ ही जुलूस प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया जाएगा.

गंगोत्री धाम मंदिर समिति सहित तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों ने एक बैठक आहूत की. बैठक में तीर्थ पुरोहितों ने कहा सीएम ने 30 अक्टूबर तक देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे तीर्थ पुरोहित अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. जिसका अब तीर्थ पुरोहित जमकर विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें: PCC चीफ गणेश गोदियाल ने पौड़ी गढ़वाल जिला कांग्रेस कमेटी को किया भंग

गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सहसचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड के विरोध में सोमवार को गंगोत्री धाम में सभी दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. साथ ही गंगा घाटों पर होने वाली पूजा बंद रहेगी. गंगोत्री में मात्र दर्शन और मंदिर के भीतर मां गंगा की विधिवत पूजा जारी रहेगी. इसके साथ ही देवस्थानम बोर्ड के विरोध में जुलूस प्रदर्शन भी किया जाएगा.

उत्तरकाशी: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में सोमवार (1 नंवबर) गंगोत्री धाम में बाजार व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित गंगा घाटों पर पूजा बंद रहेगी. गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि 30 अक्टूबर तक देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके विरोध में गंगोत्री बाजार बंद रखा जाएगा. साथ ही जुलूस प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया जाएगा.

गंगोत्री धाम मंदिर समिति सहित तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों ने एक बैठक आहूत की. बैठक में तीर्थ पुरोहितों ने कहा सीएम ने 30 अक्टूबर तक देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे तीर्थ पुरोहित अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. जिसका अब तीर्थ पुरोहित जमकर विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें: PCC चीफ गणेश गोदियाल ने पौड़ी गढ़वाल जिला कांग्रेस कमेटी को किया भंग

गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सहसचिव राजेश सेमवाल ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड के विरोध में सोमवार को गंगोत्री धाम में सभी दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. साथ ही गंगा घाटों पर होने वाली पूजा बंद रहेगी. गंगोत्री में मात्र दर्शन और मंदिर के भीतर मां गंगा की विधिवत पूजा जारी रहेगी. इसके साथ ही देवस्थानम बोर्ड के विरोध में जुलूस प्रदर्शन भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.