उत्तरकाशी: वन विभाग की ओर से जनपद के युवाओं को स्वरोजगार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बारसू बुग्याल में तीन दिवसीय नेचर गाइड का प्रशिक्षण दिया गया. इस नेचर गाइड प्रशिक्षण में 27 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें वन विभाग सहित स्थानीय युवा और पर्यटक शामिल हैं. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को देवलसारी के नेचर गाइड विशेषज्ञ ने बर्ड वॉचिंग की बारीकियों से रूबरू करवाया.
डीएफओ उत्तरकाशी पुनीत तोमर ने बताया कि उत्तरकाशी में नेचर गाइड की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं. नेचर गाइड प्रशिक्षण के दौरान 80 पक्षियों के प्रजातियों का अवलोकन किया गया. इसमें मुख्यतः यलो रम्प्ड हनीगाइड, स्पॉट विंग्ड रोज फिंच, यूरोपियन गोल्डन फिंच एवं गोल्डन ईगल देखे गये.
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का स्वरूप क्लासरूम प्रशिक्षण एवं क्षेत्र अभ्यास के रूप में रहा. प्रशिक्षण में कुल 27 लोगों ने प्रतिभाग किया. जिसमें 15 स्थानीय युवा, 7 पर्यटक और 5 वन विभाग के अधिकारी सम्मिलित हैं.
पढ़ें- धामी सरकार का 'Power Play', जानें 100 दिनों में कैसी रही परफॉर्मेंस
डीएफओ ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों के साथ 15 दिवस के अंतराल में एक वर्ष तक अभ्यास प्रशिक्षण भी आयोजित किये जाएंगे. सभी प्रतिभागियों को इस 3 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद 5 दूरबीन एवं 3 कैमरा अभ्यास के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे. जिनको 6 महीने के समय में उनके द्वारा की गई प्रगति के आधार पर पहले 5 लोगों को दूरबीन प्रदान की जाएंगी.