ETV Bharat / state

पहली बार इस सीमांत गांव में पहुंची बस, खुशी से झूम उठे ग्रामीण - गांव में पहली बार पहुंची बस

मोरी विकासखंड के भंक्वाड और कुकरेडा सहित आधा दर्जन गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए साल 2009 में मंहेंद्रथ से भंक्वाड तक के लिए 10 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अब जाकर पूरा हुआ. शुक्रवार को पहली बार भंक्वाड गांव में बस पहुंची.

खुशी से झूम उठे ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 7:04 PM IST

उत्तरकाशी: कई सालों से सड़क की राह देख रहे मोरी विकासखंड के भंक्वाड गांव का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. भंक्वाड गांव अब न सिर्फ सड़क से जुड़ गया, बल्कि पहली बार इस गांव में बस पहुंची. बस का संचालन होने पर भंक्वाड गांव के ग्रामीण खुशी से झूम उठे.

पढ़ें- डॉक्टर पर एसिड अटैक करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

बता दें कि मोरी विकासखंड के भंक्वाड और कुकरेडा सहित आधा दर्जन गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए साल 2009 में मंहेंद्रथ से भंक्वाड तक के लिए 10 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अब जाकर पूरा हुआ. शुक्रवार को पहली बार भंक्वाड गांव में बस पहुंची. जिसके बाद सभी ग्रामीण सड़क पर आ गए और बस में बैठे यात्रियों का स्वागत किया गया.

पढ़ें- उत्तराखंड की बेटी मोनिका भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनीं वैज्ञानिक

ग्रामीण राजपाल रावत ने बताया कि देर से ही सही पर सीमांत क्षेत्र में आखिरकार सड़क पहुंची. बस का संचालन होने से अब ग्रामीण आसानी से शहर जा सकेंगे. किसान आसानी से बाजार में अपने माल ले जा सकते हैं. जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.

उत्तरकाशी: कई सालों से सड़क की राह देख रहे मोरी विकासखंड के भंक्वाड गांव का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. भंक्वाड गांव अब न सिर्फ सड़क से जुड़ गया, बल्कि पहली बार इस गांव में बस पहुंची. बस का संचालन होने पर भंक्वाड गांव के ग्रामीण खुशी से झूम उठे.

पढ़ें- डॉक्टर पर एसिड अटैक करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

बता दें कि मोरी विकासखंड के भंक्वाड और कुकरेडा सहित आधा दर्जन गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए साल 2009 में मंहेंद्रथ से भंक्वाड तक के लिए 10 किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अब जाकर पूरा हुआ. शुक्रवार को पहली बार भंक्वाड गांव में बस पहुंची. जिसके बाद सभी ग्रामीण सड़क पर आ गए और बस में बैठे यात्रियों का स्वागत किया गया.

पढ़ें- उत्तराखंड की बेटी मोनिका भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनीं वैज्ञानिक

ग्रामीण राजपाल रावत ने बताया कि देर से ही सही पर सीमांत क्षेत्र में आखिरकार सड़क पहुंची. बस का संचालन होने से अब ग्रामीण आसानी से शहर जा सकेंगे. किसान आसानी से बाजार में अपने माल ले जा सकते हैं. जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी.

Intro:एंकर- उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड के भंक्वाड गांव में पहली बार बस पहुंचें पर लोगों में खुशी की लहर दैड पडी, गांव में पहली बार बस देखनें बच्चे, बूढे,नौजवान सभी सडक पर आ गये और बस व बैठे यात्रियों का स्वागत कर सरकार की सरहाना की।Body:विओ१- मोरी विकासखंड के भंक्वाड,कुकरेडा सहित आधा दर्जन गांवों को जोडनें वाली १० किमी सडक को बननें में करीब दस साल लग गये,वर्ष २००९ में उक्त मोटर मार्ग को मंहेंद्रथ से भंक्वाड के लिये निर्नाण कार्य शुरु किया गया जो अब जाकर तैयार हुई, कल जब पहली बार गांवों की सर्पीली सडकों पर रेंगते हुये बस गांव पहुंची तो ग्रामिणों का खुशी का ठिकाना न रहा और ग्रामीण खुशी से झूम उठे।
बाईट- राजपाल रावत,स्थानिय निवासी Conclusion:विओ२- देर से ही सही पर सिमांन्त छेत्र के गांवों में सडक के बनने पर गाडी तो पहुंची जिससे ग्रामिणों के आवागमन मेम सुविधा मिलेगी वहीं छेत्र के कास्तकार भी अपनें उत्पाद को बाजार तक पहुंचा कर अपनी आमदनी में इजाफा कर अपनी आर्थीकी बढा सकेंगे
अनिल असवाल,पुरोला ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.