उत्तरकाशी: जनपद मुख्यालय की लोक निर्माण विभाग की आवासीय कॉलोनी में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जेई के सरकारी आवास में आग लग गई. घटना के समय घर के अंदर डेढ़ साल के बच्चे समेत 6 लोग मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने आनन-फानन में घर के बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन तबतक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक आग में सब कुछ जलकर राख हो गया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें- 15 दिन के भीतर जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत
घर के सदस्य कुलदीप राणा ने बताया कि घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी दमकल की गाड़ी पहुंचने पर में देर हो गई. घटना की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम भी आज सुबह मौके पर पहुंची. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.