ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती मरीजों बांटी जा रही एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवाएं

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:17 PM IST

शनिवार को उत्तरकाशी के गढ़वाल मंडल विकास निगम में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर उत्तरकाशी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज ने वायरल वीडियो में दावा किया है कि उसे पिछले 2 महीनों एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवा दी जा रही है.

Uttarkashi
क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती मरीजों को दी जा रही एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवाएं

उत्तरकाशी: विगत एक सप्ताह में उत्तरकाशी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने चुनौती खड़ी कर दी है. वहीं, अब शनिवार को उत्तरकाशी में क्वारंटाइन एक मरीज का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने वायरल वीडियो में दावा किया है कि उसे पिछले 2 महीनों एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवा दी जा रही है.

क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती मरीजों को दी जा रही एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवाएं

बता दें कि शनिवार को उत्तरकाशी के गढ़वाल मंडल विकास निगम में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर उत्तरकाशी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज ने वायरल वीडियो में दावा किया है उसे पिछले 2 महीनो से एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवा दी जा रही थी. वायरल वीडियो में मरीज ने एक्सपायरी दवा की डेट दिखते हुए कहा कि जिस दिन उन्हें टीआरएच में भर्ती किया गया था, उस दिन से ही उन्हें एक्सपायरी दवा दी जा रही थी.

पढ़े- खटीमा: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर मोबाइल चोर, भेजा जेल

वायरल वीडियो में मरीज ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने डेट चेक कर ली, लेकिन जिन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्हें तो एक्सपायरी दवा ही दी गई होगी. वहीं, डीएम मयूर दीक्षित ने फ़ोन पर दी जानकारी में बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच टीम को निर्देश दिए गए हैं कि रविवार शाम तक रिपोर्ट सौंपे. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

उत्तरकाशी: विगत एक सप्ताह में उत्तरकाशी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने चुनौती खड़ी कर दी है. वहीं, अब शनिवार को उत्तरकाशी में क्वारंटाइन एक मरीज का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, कोरोना पॉजिटिव मरीज ने वायरल वीडियो में दावा किया है कि उसे पिछले 2 महीनों एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवा दी जा रही है.

क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती मरीजों को दी जा रही एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवाएं

बता दें कि शनिवार को उत्तरकाशी के गढ़वाल मंडल विकास निगम में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर उत्तरकाशी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज ने वायरल वीडियो में दावा किया है उसे पिछले 2 महीनो से एक्सपायरी एंटीबायोटिक दवा दी जा रही थी. वायरल वीडियो में मरीज ने एक्सपायरी दवा की डेट दिखते हुए कहा कि जिस दिन उन्हें टीआरएच में भर्ती किया गया था, उस दिन से ही उन्हें एक्सपायरी दवा दी जा रही थी.

पढ़े- खटीमा: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर मोबाइल चोर, भेजा जेल

वायरल वीडियो में मरीज ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने डेट चेक कर ली, लेकिन जिन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्हें तो एक्सपायरी दवा ही दी गई होगी. वहीं, डीएम मयूर दीक्षित ने फ़ोन पर दी जानकारी में बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच टीम को निर्देश दिए गए हैं कि रविवार शाम तक रिपोर्ट सौंपे. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.