उत्तरकाशीः शिक्षा विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश में पहली बार कक्षा 4 से 8वीं तक के बच्चों के लिए एक महीने के समर कैंप का आयोजन किया गया है.
इस कैंप के जरिए बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में शामिल कर उनके सर्वांगीण विकास की पहल की गई है. एक ओर कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं तो इन दिनों बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों का समय भी है.
शिक्षा विभाग की पहल से बच्चों को समर कैंप में पौराणिक लोक पांडव नृत्य की रिहर्सल कराई जा रही है.
इसके अलावा बच्चों से प्रतिदिन रोस्टर भी तैयार कराया जाता है. जिसमें व्यायाम से लेकर कहानी, कविता, लेखन, वाचन, अपनी लोक संस्कृति के गीत, नृत्य सहित मिट्टी के बर्तन बनाने और वृक्षारोपण व घर की अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में नेपाली भाषा में होगा डिप्लोमा, गढ़वाली-कुमाऊंनी भी होंगे शुरू
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि निदेशक अकादमी शोध और प्रशिक्षण सीमा जौनसारी की ओर से पूरे प्रदेश में पहली बार कक्षा 4 से 8वीं के बच्चों के लिए समर कैम्प में रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने की पहल की गई है.
इन गतिविधियों के तहत सभी ब्लॉकों के सरकारी विद्यालयों के बच्चे अपनी प्रतिभा अनुसार रचनात्मक कार्य कर रहे हैं. इसके लिए छात्र-छात्राओं के अभिभावक और शिक्षक उनकी मदद कर हैं.