ETV Bharat / state

समर कैंप में निखर रही बच्चों की प्रतिभा, सीख रहे हैं कहानी, कविता संग कला

उत्तरकाशी में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा विभाग ने समर कैंप लगाया है. कैंप में बच्चों को पौराणिक लोक पांडव नृत्य की रिहर्सल के साथ कहानी, कविता, लेखन आदि गतिविधियां भी कराई जा रही हैं.

Uttarkashi
उत्तरकाशी
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:00 PM IST

उत्तरकाशीः शिक्षा विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश में पहली बार कक्षा 4 से 8वीं तक के बच्चों के लिए एक महीने के समर कैंप का आयोजन किया गया है.

इस कैंप के जरिए बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में शामिल कर उनके सर्वांगीण विकास की पहल की गई है. एक ओर कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं तो इन दिनों बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों का समय भी है.

समर कैंप में निखर रही बच्चों की प्रतिभा, सीख रहे हैं कहानी, कविता संग कला

शिक्षा विभाग की पहल से बच्चों को समर कैंप में पौराणिक लोक पांडव नृत्य की रिहर्सल कराई जा रही है.

education-department
आर्ट सीख रहे हैं बच्चे

इसके अलावा बच्चों से प्रतिदिन रोस्टर भी तैयार कराया जाता है. जिसमें व्यायाम से लेकर कहानी, कविता, लेखन, वाचन, अपनी लोक संस्कृति के गीत, नृत्य सहित मिट्टी के बर्तन बनाने और वृक्षारोपण व घर की अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया है.

education-department
समर कैंप में निखर रही कला

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में नेपाली भाषा में होगा डिप्लोमा, गढ़वाली-कुमाऊंनी भी होंगे शुरू

education-department
कला भी योग भी

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि निदेशक अकादमी शोध और प्रशिक्षण सीमा जौनसारी की ओर से पूरे प्रदेश में पहली बार कक्षा 4 से 8वीं के बच्चों के लिए समर कैम्प में रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने की पहल की गई है.

education-department
हरफनमौला बन रहे बच्चे

इन गतिविधियों के तहत सभी ब्लॉकों के सरकारी विद्यालयों के बच्चे अपनी प्रतिभा अनुसार रचनात्मक कार्य कर रहे हैं. इसके लिए छात्र-छात्राओं के अभिभावक और शिक्षक उनकी मदद कर हैं.

education-department
कविता संग कला और योग

उत्तरकाशीः शिक्षा विभाग की तरफ से पूरे प्रदेश में पहली बार कक्षा 4 से 8वीं तक के बच्चों के लिए एक महीने के समर कैंप का आयोजन किया गया है.

इस कैंप के जरिए बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों में शामिल कर उनके सर्वांगीण विकास की पहल की गई है. एक ओर कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं तो इन दिनों बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों का समय भी है.

समर कैंप में निखर रही बच्चों की प्रतिभा, सीख रहे हैं कहानी, कविता संग कला

शिक्षा विभाग की पहल से बच्चों को समर कैंप में पौराणिक लोक पांडव नृत्य की रिहर्सल कराई जा रही है.

education-department
आर्ट सीख रहे हैं बच्चे

इसके अलावा बच्चों से प्रतिदिन रोस्टर भी तैयार कराया जाता है. जिसमें व्यायाम से लेकर कहानी, कविता, लेखन, वाचन, अपनी लोक संस्कृति के गीत, नृत्य सहित मिट्टी के बर्तन बनाने और वृक्षारोपण व घर की अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया है.

education-department
समर कैंप में निखर रही कला

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में नेपाली भाषा में होगा डिप्लोमा, गढ़वाली-कुमाऊंनी भी होंगे शुरू

education-department
कला भी योग भी

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि निदेशक अकादमी शोध और प्रशिक्षण सीमा जौनसारी की ओर से पूरे प्रदेश में पहली बार कक्षा 4 से 8वीं के बच्चों के लिए समर कैम्प में रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने की पहल की गई है.

education-department
हरफनमौला बन रहे बच्चे

इन गतिविधियों के तहत सभी ब्लॉकों के सरकारी विद्यालयों के बच्चे अपनी प्रतिभा अनुसार रचनात्मक कार्य कर रहे हैं. इसके लिए छात्र-छात्राओं के अभिभावक और शिक्षक उनकी मदद कर हैं.

education-department
कविता संग कला और योग
Last Updated : Jun 24, 2021, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.