उत्तरकाशी: तिलोथ पुल पर गुरुवार शाम करीब आधे घंटे तक ड्रामेटिक घटना देखने को मिली. यहां तिलोथ पुल से व्यक्ति अचानक भागीरथी नदी में कूद गया था. सूचना मिलने पर पुल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबधंन की टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताई गई जगह पर खोजबीन शुरू की तो वह व्यक्ति नशे की हालत में नदी के किनारे पर पड़ा मिला.
जिसके बाद पुलिस व्यक्ति को नदी किनारे से सड़क पर लेकर आए और उसे परिजनों के सुपुर्द कर किया. नशे में व्यक्ति बार-बार एक ही बात बोलता रहा 'मेरी किश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था'.
पढ़ें- मेडिकल स्टोर पर चल रहा था प्रतिबंधित दवाइयों का खेल, छापेमारी में खुली पोल
इस बारे में सीओ कमल सिंह पंवार ने बताया कि गुरुवार शाम को एक व्यक्ति अचानक तिलोथ पुल से भागीरथी नदी में कूद गया. जिसके पुलिस ने नदी में उतकर उसकी खोजबीन शुरू की तो वह नदी किनारे पड़ा मिला. व्यक्ति की पहचान तिलोथ निवासी कुलदीप के रूप में हुई है. वह नशे की हालत में था जिस वजह से कुलदीप ने भागीरथी नदी में छलांग लगाई थी.