उत्तरकाशीः जिले में समाज कल्याण विभाग का नया कारनामा सामने आया है. सीमांत मोरी ब्लॉक के साटूडी गांव के दिव्यांग रतन सिंह के साथ समाज कल्याण विभाग ने घिनौना मजाक किया है. दिव्यांग रतन सिंह जब विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मार्च 2018 में वे मृत घोषित कर दिए गए हैं.
दरअसल, बुधवार को डीएम डॉ. आशीष चौहान भी उस समय दंग रहे गए, जब मोरी ब्लॉक के साटूडी गांव के बाएं पैर से दिव्यांग रतन सिंह अपनी गुहार लेकर पहुंचे. रतन सिंह ने डीएम को बताया कि उन्हें पेंशन इसलिए नहीं मिल रही है, क्योंकि समाज कल्याण विभाग के कागजों में उन्हें मृत घोषित किया गया है. जिस पर डीएम भी हैरान दिखे कि जो व्यक्ति तीन महीने पहले उनके पास अपनी शिकायत लेकर आया था. उसे साल 2018 मार्च महीने के बाद से मृत घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः इंसाफ के लिए भटक रहा BJP कार्यकर्ता, 9 महीने बाद भी नहीं दर्ज हो पाई बेटे की हत्या की रिपोर्ट
दिव्यांग रतन सिंह का कहना है कि वह 200 किमी की दूरी तय कर विकास भवन पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि वो तो मर चुके हैं. अब उन्हें उनकी पेंशन नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि जब 3 सालों से दिव्यांग पेंशन नहीं मिली, तब वो डीएम के पास आए हैं.
डीएम के निर्देशानुसार वो विकास भवन समाज कल्याण के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि मार्च 2018 तक उनकी पेंशन आ गई थी. उसके बाद वह मृत घोषित कर दिए गए. जिसे सुन उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
इस कारनामे को सुन डीएम डॉ. आशीष चौहान ने एसडीएम पुरोला के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित करने के आदेश दिए हैं. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.