उत्तरकाशी : राज्य सरकार की ओर से बीपीएल परिवारों और अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन महीने का निशुल्क राशन दिया जा रहा है. जिसके बाद अब एपीएल परिवारों को भी 3 महीने का राशन निःशुल्क दिए जाने की मांग उठने लगी है.
जिला प्रधान संगठन ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से मांग उठाई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई एपीएल कार्ड परिवार ऐसे हैं, जिनकी आय के साधन भी इस कोरोना महामारी के चलते बंद है. ऐसे में राज्य सरकार को उनका भी ध्यान रखना चाहिए. जिससे वो भी अपना जीवन यापन सही तरीके से कर सके.
जिला प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप रावत ने कहा कि आज सरकार इस लॉकडाउन में बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को तीन महीने का राशन फ्री दिया जा रहा है, लेकिन ऐसे समय में ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे एपीएल परिवारों को नहीं भूलना चाहिए.
लॉकडाउन के दौरान एपीएल परिवार भी परेशान है. जब किसी प्रकार की आजीविका नहीं होगी तो वह कैसे अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे. इस सम्बंध में राज्य सरकार को विचार कर सबको एक समान न्याय देना चाहिए.
पढ़ें: कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में मरीजों की संख्या 37, देश में अब तक 414 की मौत
उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवार ऐसे हैं जो कि छोटे- छोटे उधोगों से जुड़े हैं, लेकिन आज वह उद्योग भी बंद पड़े हुए हैं. जबकि यह लोग मात्र नाममात्र के लिए ही एपीएल कार्ड धारक हैं. जबकि उनके सामने भी आज आजीविका का संकट है. इसलिए राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के एपीएल परिवारों को भी निशुल्क राशन की सुविधा उपलब्ध करवाए.