ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: दिल्ली की डिप्टी स्पीकर ने कोठियाल के लिए किया प्रचार, गढ़वाली गीतों से वोटरों को रिझा रहीं पार्टियां - उत्तरकाशी ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. प्रदेश में 14 फरवरी को मतदान होना है. 8 फरवरी को आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला ने उत्तरकाशी में गंगोत्री विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी अजय कोठियाल के लिए वोट मांगा.

Delhi Deputy Speaker Rakhi Birla
डिप्टी स्पीकर राखी बिरला
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 8:00 PM IST

उत्तरकाशी: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला मंगलवार 8 फरवरी को उत्तराखंड पहुंची. यहां उन्होंने गंगोत्री विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी अजय कोठियाल के लिए घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया और जनता से वोट देने की अपील की.

राखी बिरला ने उत्तरकाशी शहर के इंदिरा कॉलोनी और वाल्मिकी बस्ती में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के लिये जनसंपर्क कर वोट मांगे. उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए. लेकिन आज तक यहां के लोगों के पास कांग्रेस और बीजेपी के अलावा कोई विकल्प मौजूद नहीं था. हालांकि अब उनके पास आम आदमी पार्टी के तौर पर एक मजबूत विकल्प मौजूद है.

पढ़ें- केजरीवाल बोले- स्विस बैंक में जमा है उत्तराखंड के नेताओं का पैसा, 5 साल में हम बदलेंगे तस्वीर

उन्होंने कहा कि वो कोई डिप्टी स्पीकर नहीं भारत की बेटी हैं और आप लोगों के बीच नए बदलाव के लिए आई हूं. गंगोत्री विधानसभा के लोगों में एक विश्वास और बदलाव की लहर है. यहां की जनता कर्नल कोठियाल को चुनेंगी, ताकि यहां एक बदलाव आ सके.

गढ़वाली गीतों से हो रहा प्रचार: उत्तरकाशी में सभी राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी गढ़वाली गीतों के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. गांव से लेकर शहरी कस्बों तक प्रचार गीत धूम मचा रहे हैं. भाजपा मोदी और धामी के कामों को लेकर जनता के बीच आकर्षक गढ़वाली गीतों से जनता को अपने पक्ष में करने में जुटी है. जबकि कांग्रेस भी सुंदर गीत के चलते जन समुदाय के बीच पैठ बना रही है. वहीं आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी के भी शानदार गीत धमाल मचा रहे है

उत्तरकाशी: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला मंगलवार 8 फरवरी को उत्तराखंड पहुंची. यहां उन्होंने गंगोत्री विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी अजय कोठियाल के लिए घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया और जनता से वोट देने की अपील की.

राखी बिरला ने उत्तरकाशी शहर के इंदिरा कॉलोनी और वाल्मिकी बस्ती में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के लिये जनसंपर्क कर वोट मांगे. उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए. लेकिन आज तक यहां के लोगों के पास कांग्रेस और बीजेपी के अलावा कोई विकल्प मौजूद नहीं था. हालांकि अब उनके पास आम आदमी पार्टी के तौर पर एक मजबूत विकल्प मौजूद है.

पढ़ें- केजरीवाल बोले- स्विस बैंक में जमा है उत्तराखंड के नेताओं का पैसा, 5 साल में हम बदलेंगे तस्वीर

उन्होंने कहा कि वो कोई डिप्टी स्पीकर नहीं भारत की बेटी हैं और आप लोगों के बीच नए बदलाव के लिए आई हूं. गंगोत्री विधानसभा के लोगों में एक विश्वास और बदलाव की लहर है. यहां की जनता कर्नल कोठियाल को चुनेंगी, ताकि यहां एक बदलाव आ सके.

गढ़वाली गीतों से हो रहा प्रचार: उत्तरकाशी में सभी राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी गढ़वाली गीतों के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. गांव से लेकर शहरी कस्बों तक प्रचार गीत धूम मचा रहे हैं. भाजपा मोदी और धामी के कामों को लेकर जनता के बीच आकर्षक गढ़वाली गीतों से जनता को अपने पक्ष में करने में जुटी है. जबकि कांग्रेस भी सुंदर गीत के चलते जन समुदाय के बीच पैठ बना रही है. वहीं आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी के भी शानदार गीत धमाल मचा रहे है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.