ETV Bharat / state

गंगोत्री-यमुनोत्री हाई-वे पर हादसों में कमी, संवेदनशील क्षेत्रों में 40 प्रतिशत अतिरिक्त फोर्स तैनात - gangotri highway

गंगोत्री और यमुनोत्री हाई-वे पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं संवेदनशील और संकरी सड़कों पर होती है. यहां पर इस बार पुलिस विभाग की ओर से सभी ऐसे स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं. यात्रियों को पुरानी दुर्घटनाओं की जानकारी भी पोस्टर बैनरों के जरिए दी जा रही है.

गंगोत्री और यमुनोत्री हाई-वे पर हादसों में आई कमी
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 6:07 PM IST

उत्तरकाशी: इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा सीजन के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिली है. जिला और पुलिस विभाग हादसों पर रोक लगाने में अभीतक सफल साबित होता दिख रहा है. पुलिस द्वारा गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के संवेदनशील क्षेत्रों में 40 प्रतिशत अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है.

गंगोत्री और यमुनोत्री हाई-वे पर हादसों में आई कमी

एसपी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार-

  • उत्तरकाशी में वर्ष 2016 में 42 वाहन दुर्घटनाओं में 22 यात्रियों ने अपनी जान गंवाई थी.
  • साल 2017 में 36 वाहन दुर्घटनाओं में 72 लोगों की जान गई थी.
  • वर्ष 2018 में 24 वाहन दुर्घटनाओं में 71 यात्रियों की मौत हुई थी.

पढ़ें- बदरीनाथ धाम में छाई मोदी थाली, श्रद्धालुओं को आ रही काफी पसंद

गंगोत्री और यमुनोत्री हाई-वे की बात करें, तो सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं संवेदनशील और संकरी सड़कों पर होती है. ऐसे स्थानों पर इस बार पुलिस विभाग की ओर से पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं. साथ ही यात्रियों को पुरानी दुर्घटनाओं की जानकारी भी पोस्टर बैनरों के जरिए दी जा रही है.

एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इस साल जनवरी से जून तक कुल 4 वाहन दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 3 लोगों की मौत हुई है. भट्ट ने बताया कि पिछले वर्षों के आंकड़ों को देखते हुए गंगोत्री और यमुनोत्री हाई-वे के संवेदनशील और संकरी जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इस बार यात्रा में 40 प्रतिशत अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात है.

उन्होंने बताया कि दोनों हाईवे पर पुलिस बल की ओर से 213 साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिसमें वाहन दुर्घटनाओं से बचने के उपाय और पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की जानकारी दी गई है.

उत्तरकाशी: इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा सीजन के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिली है. जिला और पुलिस विभाग हादसों पर रोक लगाने में अभीतक सफल साबित होता दिख रहा है. पुलिस द्वारा गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के संवेदनशील क्षेत्रों में 40 प्रतिशत अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है.

गंगोत्री और यमुनोत्री हाई-वे पर हादसों में आई कमी

एसपी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार-

  • उत्तरकाशी में वर्ष 2016 में 42 वाहन दुर्घटनाओं में 22 यात्रियों ने अपनी जान गंवाई थी.
  • साल 2017 में 36 वाहन दुर्घटनाओं में 72 लोगों की जान गई थी.
  • वर्ष 2018 में 24 वाहन दुर्घटनाओं में 71 यात्रियों की मौत हुई थी.

पढ़ें- बदरीनाथ धाम में छाई मोदी थाली, श्रद्धालुओं को आ रही काफी पसंद

गंगोत्री और यमुनोत्री हाई-वे की बात करें, तो सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं संवेदनशील और संकरी सड़कों पर होती है. ऐसे स्थानों पर इस बार पुलिस विभाग की ओर से पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं. साथ ही यात्रियों को पुरानी दुर्घटनाओं की जानकारी भी पोस्टर बैनरों के जरिए दी जा रही है.

एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इस साल जनवरी से जून तक कुल 4 वाहन दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 3 लोगों की मौत हुई है. भट्ट ने बताया कि पिछले वर्षों के आंकड़ों को देखते हुए गंगोत्री और यमुनोत्री हाई-वे के संवेदनशील और संकरी जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इस बार यात्रा में 40 प्रतिशत अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात है.

उन्होंने बताया कि दोनों हाईवे पर पुलिस बल की ओर से 213 साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिसमें वाहन दुर्घटनाओं से बचने के उपाय और पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की जानकारी दी गई है.

Intro:हेडलाइन- चारधाम यात्रा में दुर्घटनाओं पर लगी रोक। उत्तरकाशी। इस वर्ष गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा में दुर्घटनाओं पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग रोक लगाने में अभी तक सफल साबित हुआ है। विगत वर्षों में चारधाम यात्रा के दौरान जनपद में दुर्घटनाओं के आंकड़ो की बात करें, तो इस वर्ष अभी तक कोई भी दुर्घटना जनपद के भीतर नहीं हुई है। साथ ही जिन गाड़ियों के टायर बाहर निकले थे। उनकी पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंप दी है। साथ ही पुलिस ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के रूटों पर सवेदनशील क्षेत्रों में 40 प्रतिशत अतिरिक्त फ़ोर्स तैनात की गई है। जिससे कि किसी भी घटना और दुर्घटना के समय त्वरित कार्यवाही की जा सके,साथ ही ट्रैफिक को भी व्यवस्थापूर्ण तरीके से रोटेट करवाया जा रहा है।


Body:वीओ- 1, एसपी कार्यालय के आंकड़ो के अनुसार वर्ष 2016 में 42 वाहन दुर्घटनाओ में 22 यात्रियों ने अपनी जान गवाई थी। साथ ही 2017 में 36 वाहन दुर्घटनाओं में 72 लोगों की जान गई थी। वर्ष 2018 में 24 वाहन दुर्घटनाओं में 71 यात्रियों ने जीवन खोया था। वहीं इस वर्ष अभी तक कि एक माह की यात्रा यात्रियों के लिए सकुशल गुजरी है। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे की बात करें,तो सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं सवेंदनशील और संकरी सड़कों पर होता है। जहां पर इस बार पुलिस विभाग की और से सभी सवेदनशील और संकरी सड़कों पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। जो कि यातायात को रोटेट कर रहे हैं। साथ ही यात्रियों को पुरानी दुर्घटनाओ की जानकारी भी पोस्टर बैनर से दी जा रही है।


Conclusion:वीओ-2, एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जून तक कुल 4 वाहन दुर्घटनाएं हुई हैं। जो कि जनवरी से जून तक कि हैं। और उसमें 3 लोगों की मौत हुई है। भट्ट ने बताया कि विगत वर्षों के आंकड़ो को देखते हुए गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे के सवेदनशील और संकरी जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही इस बार यात्रा में 40 प्रतिशत अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स भी तैनात किया गया है। साथ ही दोनों हाईवे पर पुलिस बल की और से 213 बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें वाहन दुर्घटनाओं से बचने के उपाय और साथ ही जिला प्रशासन की और से दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में पूर्व में हुई दुर्घटनाओ की जानकारी दी गई है। बाईट- पंकज भट्ट,एसपी उत्तरकाशी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.