उत्तरकाशी: बुधवार को गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि सड़क और पुल किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए उसकी लाइफ लाइन होती है. इसलिए उन्होंने अपने कार्यकाल में हर गांव को सड़क से जोड़ने का संकल्प लिया. विधायक ने बताया कि पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 9 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है. अभी 24 सड़कें निर्माणाधीन हैं. 3 सड़कों की मंजूरी वन भूमि हस्तांतरण के लिए भारत सरकार के पास गई हैं.
पढ़ें- चमोली: शहीद सुरेंद्र सिंह नेगी का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि लाटा पुल के निर्माण के लिए भी प्रक्रिया जारी है. जल्द ही उसकी निर्माण सम्बन्धी प्रक्रियाएं पूरी कर काम शुरू किया जाएगा. प्रेस वार्ता में विधायक ने स्वास्थ्य को लेकर भी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा डुंडा पीएचसी का सीएचसी में उच्चीकरण किया गया है. धौन्तरी में भी अस्पताल को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है.