उत्तरकाशीः भंडेली गाड़ के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने करीब 36 मीटर लंबे पुल का निर्माण शुरू कर दिया है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि 28 अप्रैल तक पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और 30 अप्रैल को पुल पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. वहीं, अगर पुल का निर्माण विभाग के समयानुसार पूरा होता है तो आगामी 14 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को यमुनोत्री धाम पहुंचने में सुगमता होगी.
बता दें कि बीते साल सितंबर महीने में यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर ढाई किमी पर भंडेली गाड़ के पास भारी भूस्खलन के कारण मार्ग पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, एक साधु की कुटिया क्षतिग्रस्त हुई थी और साधु की जान बाल-बाल बची थी. उसके बाद अनलॉक में खुली यात्रा में चारधाम श्रद्धालु भंडेली गाड़ के पास जान जोखिम में डालकर यमुनोत्री धाम पहुंच रहे थे. उसके बाद शासन ने आपदा मद से करीब 80 लाख की लागत से भूस्खलन क्षेत्र में पुल और पैदल मार्ग निर्माण स्वीकृत किया था.
ये भी पढ़ेंः यमुनोत्री मार्ग निर्माण की गुणवत्ता पर पुरोहितों ने उठाए सवाल
आगामी 14 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. इसे देखते हुए यमुनोत्री विधायक केदार रावत ने एसडीएम समेत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण किया. विधायक के निरीक्षण में लोनिवि के ईई सुरेश तोमर ने कहा कि 250 मीटर मार्ग पर अब सीसी का कार्य शुरू किया जाएगा. साथ ही 28 अप्रैल तक पुल का निर्माण पूरा किया जाएगा.