उत्तरकाशी: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तरकाशी जनपद के नौगांव में जिले की यमुना घाटी के काश्तकारों को कृषि निवेश बाजार समिति की अत्याधुनिक मंडी की सौगात दी. सीएम धामी ने करीब 934.05 लाख की लागत से बनी अत्याधुनिक मंडी का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सेब उत्पादन के लिए विशेष स्थान रखने वाले आराकोट-बंगाण क्षेत्र के लिए 1295.01 लाख की लागत का सीए कोल्ड स्टोरेज (control atmosphere cold storage) का शिलान्यास किया.
सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल सहित प्रभारी मंत्री गणेश जोशी के साथ बड़कोट हेलिपैड पहुंचे. यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी कार से सभास्थल नौगांव पहुंचे. वहां पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कृषि मंडी, सीए कोल्ड स्टोरेज सहित 15 योजनाओं का 6471.31 लाख की लागत से शिलान्यास और 1737.46 लाख की लागत से 9 योजनाओं का लोकार्पण किया. सीएम धामी ने कुल 8523.55 लाख की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही हैं.
ये भी पढ़ेंः चोपता में तुंगनाथ महोत्सव का आगाज, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
आंगबाड़ी बहनों को दीवाली से पहले मिलेगा शानदार तोहफा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को विकास के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता, साधु संतों के सहयोग और सरकार के समन्वय से उत्तराखंड आने वाले समय में पूरी दुनिया की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी बनेगी. उत्तराखंड को विकास के क्षेत्र में नंबर वन बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि दीवाली से पहले उन्हें शानदार तोहफा दिया जाएगा. सरकार ने आशा, ग्राम प्रधान, उपनल कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया है. कर्मचारियों को भत्ता व गोल्डन कार्ड की सुविधा दी है. कोविड काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनके लिए वात्सल्य योजना लागू की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. नए कृषि कानून लागू कर केंद्र व राज्य सरकार लगातार देश के किसानों के हित में कार्य कर रही है. नई कृषि नीति के तहत विभिन्न फसलों का उत्पादन करने के वाले किसानों को जहां आधुनिक तकनीकी मिलेगी. वहीं, किसानों की आय भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड 2025 तक विकास के क्षेत्र में देश का नंबर वन राज्य होगा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी का जगह-जगह स्वागत होने के कारण वह कार्यक्रम स्थल तक देरी से पहुंचे. इसलिए सभास्थल पर पहुंचते ही उन्होंने प्रभारी मंत्री गणेश जोशी को मंच संभालने के निर्देश दिए. वहीं, दिल्ली जाने के कार्यक्रम के समय को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीधा मंच संभाला और जनता को संबोधित किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों और सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. रवांई जौनसार के दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. वहीं, उन्होंने मोरी के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की.
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
- ओडाटा (खुनीगाड़) से सरास मोटर मार्ग निर्माण स्टेज-II लागत 1724.94 लाख.
- कोटगांव नैटवाड़ से कलाप मोटर मार्ग स्टेज II लागत 895.67 लाख.
- मोरी से सालरा मोटर मार्ग स्टेज-II लागत 1001.39 लाख.
- सुनकुंडी में हेलीपैड निर्माण लागत 115.32 लाख.
- महरगांव हल्का वाहन मोटर मार्ग का उच्चीकरण एवं डामरीकरण लागत 71.90 लाख.
- राजकीय इंटर कॉलेज जखोल में भवन निर्माण लागत 330.08 लाख.
- सोलर पम्पिंग योजना गैच्चाण गांव तोक लागत 16.20 लाख.
- सोलर पम्पिंग योजना नैटवाड़ बाजार लागत 3.80 लाख.
- सोलर पम्पिंग योजना सुनकुंडी तोक लागत 12.00 लाख.
- सोलर पम्पिंग योजना पुजेली 14.00 लाख.
- पोरा में फल संग्रह केंद्र का निर्माण लागत 56.84 लाख.
- नौगांव में मंडी का नव निर्माण 934.05 लाख.
- आराकोट में सेब के भंडारण हेतु नियंत्रित वातावरण भंडार गृह (सीए कोल्ड स्टोर) का निर्माण लागत 12.95.01 लाख.
- विकास खंड कार्यालय मोरी हेतु अनावासीय भवन निर्माण लागत 157.94 लाख.
- विकास खंड कार्यालय पुरोला हेतु अनावासीय भवन निर्माण लागत 157.39 लाख.
17 करोड़ 37 लाख की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण
- मैन्द्रथ से भंकवाड़ मोटर मार्ग स्टेज II लागत 562.70 लाख.
- मुसई सटटा के किमी 7 से मसरी मोटर मार्ग स्टेज II लागत 112.42 लाख.
- मैन्द्रथ-भंकवाड़ मोटर के किमी 2.50 से बेग़ल मोटर मार्ग स्टेज II लागत 299.98 लाख.
- त्यूणी -पुरोला-नौगांव राज्य मार्ग संख्या 17 मोटर मार्ग पर बीसी द्वारा सतह सुधार का कार्य लागत 460.00 लाख.
- मोरी नैटवाड़ सांकरी जखोल मार्ग के किमी 1 से 4.5 एवं आराकोट नकोट मोटर मार्ग के किमी 1 से 7 तक बीसी द्वारा सतह सुधार का कार्य लागत 230.00 लाख.
- सोलर पम्पिंग योजना बगरका तोक लागत 10.00 लाख.
- सोलर पम्पिंग योजना धौना तोक लागत 10.00 लाख.
- कोटगांव में जलाशय झील निर्माण 53.00 लाख.
- राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में समेकित प्रयोगशाला निर्माण लागत 23.34 लाख.
मुख्यमंत्री ने की अहम घोषणाएं
- बद्रासू-नानेई किमी 5 एवं 6 में आरसीसी मोटर निर्माण और सुरक्षात्मक कार्य.
- नुणागाड़ से लूना तक 3 किमी क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग कार्य.
- गुराड़ी से पासा तक पैदल मार्ग एवं आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य.
- मियागाड़ से धाति गुराड़ी खंड में आरसीसी पुलिया का निर्माण किया जाएगा.
- खिला खड्ड पर आरसीसी पुलिया का निर्माण किया जाएगा.
- स्विपली खड्ड से पितरी तोक तक पैदल मार्ग व आरसीसी पुलिया निर्माण किया जाएगा.
- मोरी-बागी से मौताड़ किमी 3 पर पुलिया का निर्माण किया जाएगा.
- बदरासु मोटर मार्ग किमी 3 में क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण किया जाएगा.
- मोरी-नैटवाड़, सांकरी सड़क मार्ग किमी 12 आरसीसी मोटर सेतु व सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा.
- बैराना फेतड़ी मोटर मार्ग किमी 2 एवं 3 में आरसीसी कलवट निर्माण कार्य किया जाएगा.
- खाबली -गोडियाट सड़क के किमी 7 व 11 में 6 मीटर आरसीसी पुलिया विस्तार निर्माण कार्य.
- मोरी नैटवाड़ सांकरी समतलीकरण वर्णावत मोटर मार्ग से 65 गांव को जोड़ने हेतु किमी 1 से 4 तक क्षतिग्रस्त भाग का मरम्मत एवं पुनर्निमाण कार्य किया जाएगा.
- मोरी नैटवाड़ सांकरी मोटर मार्ग किमी 4 से परिवर्तन समतलीकरण वर्णावत मोटर मार्ग के किमी 10 से 12 क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण कार्य किया जाएगा.
- पाव तल्ला के खड्ड पर पैदल हेतु आरसीसी 15 मीटर पुलिया के निर्माण किया जाएगा.
- फिताड़ी से ढांचा तक पैदल गस्ती मार्ग का पुर्निर्माण कार्य किया जाएगा.
- रूपिन रेंज के अंर्तगत हड़वाडी में भूस्खलन रोकने हेतु सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा.
- सुनकुंडी के उपला कनोला में आरसीसी पुलिया के निर्माण किया जाएगा.
- रूपिन रेंज के अन्तर्गत धौला से इस्लागाड़ चांगशील पर्यटन मार्ग का निर्माण किया जाएगा.
- पाव तल्ला से कलाव सम्पर्क मार्ग खेसडी खड्ड तक व पैदल असरसीसी पुलिया का निर्माण.
- पाव तल्ला के नई नागर खड्ड तक पैदल आरसीसी कार्य का निर्माण.
- नगर पंचायत नौगांव के मुगरा घाटी में हॉस्पिटल तक बाईपास कार्य का निर्माण किया जाएगा.
- विकास खंड नौगाँव के अंर्तगत भाटिया से कराड़ी मोटर मार्ग व मसाल गांव से गंगराड़ी मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा.
- नगाणगांव, गंगटाड़ी उद्यान केंद्र की स्वीकृति.
- कोल्ड स्टोर आराकोट का कार्य किया जाएगा.
- रंवाई जौनपुर जनकल्याण समिति को देहरादून नगर निगम निःशुल्क भूमि आवंटित करने की घोषणा की.